Rajasthan
मिर्च की इस वैरायटी की करें खेती, कम लागत में लाखों की होगी कमाई

Bharatpur Chilli Farming: भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के किसान मिर्च की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यहां के किसान मिर्च की ईगल वैरायटी की खेती कर रहे हैं, जो भरतपुर की जलवायु और मिट्टी दोनों के लिए अनुकूल है. खास बात यह है कि मिर्च में जैविक खाद का ही उपयोग करते हैं. बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है और किसानों को अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिल जाता है.