मंगला पशु बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सिर्फ एक दिन शेष, जल्दी करें नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 12:54 IST
Karauli News : इस योजना की खासियत यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क पशुपालक से प्रीमियम राशि के रूप में नहीं लिया जाएगा. इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी एकदम आसान और ऑनलाइन है. पशुपालन विभाग द्वारा इसमें…और पढ़ेंX
मंगला पशु बीमा योजना
हाइलाइट्स
मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है.योजना में गाय, भैंस, ऊंट, बकरी और भेड़ शामिल हैं.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन और निशुल्क है.
करौली. राजस्थान के पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला बीमा पशु योजना से जुड़ी एक काम की खबर हैं. अगर आप इस योजना में अपने पशु का बीमा करना चाहते हैं और अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अब इस योजना में रजिस्ट्रेशन में केवल एक ही दिन बाकी है. पशुपालन विभाग द्वारा इस योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गई है.
क्या है मंगला बीमा पशु योजनाकरौली के पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ब्रह्म पांडे के मुताबिक मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना राज्य सरकार के द्वारा पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा और वित्तीय निश्चिता प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण बीमा योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश के 21 लाख पशुओं का प्रीमियम बीमा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना में करौली जिले के 33700 पशुओं को बीमा किया जाएगा. जिसमें से अभी तक जिले के 24000 पशुओं का रजिस्ट्रेशन पूरा हों गया हैं.
इस योजना में केवल इन पशुओं का होगावरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ ब्रह्म पांडे ने बताया कि इस बीमा पशु योजना में केवल गाय, भैंस, ऊंट, बकरी और भेड़ को शामिल किया गया. इस योजना में 10 बकरियों और 10 भेड़ों की एक ही यूनिट मानी गई है.और गाय, भैंस, ऊंट की श्रेणी में एक पशु को एक ही यूनिट माना गया है. जानकारी के अनुसार इस योजना में एक यूनिट पर सरकार ने ₹40000 बीमित राशि में विमित धन का प्रावधान किया है. यह योजना पशुपालकों के लिए बिल्कुल निशुल्क है जिसमें पशुपालकों से प्रीमियम के रूप में कुछ नहीं लिया जाएगा.
डॉ. पांडे का कहना है कि इस योजना की खासियत यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क पशुपालक से नहीं वसूला जाएगा.
यें है योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियामुख्यमंत्री मंगला विमित पशुधन योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बहुत आसान है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हैं. मंगला पशु योजना में राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए योजना के नाम से ही एक अलग से पोर्टल बनाया है. जहां पशुपालक ईमित्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
पशुपालक ऐप से भी कर सकते हैं इसमें रजिस्ट्रेशन वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ ब्रह्म पांडे का कहना है कि जिन पशुपालकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल है वह घर बैठे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मुख्यमंत्री मंगला पशु योजना का ऐप डाउनलोड करना है. जिसमें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में अपना जन आधार संख्या डालना है. इसके बाद आपसे मोबाइल पर आया एक वन टाइम पासवर्ड (OTP ) और पशु का टैग नंबर यानी पशुओं की आधार संख्या को पूछा जाएगा. जो पशुपालन विभाग द्वारा आपके पशुओं के कान पर लगाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया के बाद जैसे ही पशुपालक इसमें अपने पशु का फोटो अपलोड कर देते हैं वैसे ही इस योजना में उनके पशुओं का रजिस्ट्रेशन हो जाता है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 12:54 IST
homerajasthan
मंगला पशु बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सिर्फ 1 दिन शेष, जल्दी करें