ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया

Last Updated:February 10, 2025, 15:42 IST
Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन इस फैसले पर शंकराचार्यों समेत कई धार्मिक गुरुओं ने आपत्ति जताई. इस विवाद को लेकर ममता ने कहा, ‘कुछ लोग…और पढ़ें
ममता कुलकर्णी का महाकुंभ में संन्यास लेना भी विवादों से भरा रहा है.
हाइलाइट्स
ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया.ममता ने कहा, ‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी’.पूर्व फिल्म अभिनेत्री ने पैसे देकर महामंडलेश्वर बनने पर भी अपनी बात रखी.
पूर्व फिल्म अभिनेत्री और साध्वी ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है. अपने बयान में ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं. मैं 25 साल से साध्वी थी और आगे भी साध्वी ही रहूंगी.’
ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन इस फैसले पर शंकराचार्यों समेत कई धार्मिक गुरुओं ने आपत्ति जताई. इस विवाद को लेकर ममता ने कहा, ‘कुछ लोगों को मेरे महामंडलेश्वर बनने से समस्या हो गई, चाहे वह शंकराचार्य हों या कोई और. मैं इस विवाद में फंस गई.’ उन्होंने कहा कि ‘भगवान भी आभूषण पहनते हैं और संन्यास की अपनी अलग परिभाषा होती है. मैंने 25 साल घोर तपस्या की है. लेकिन मेरे महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.’
किन्नर अखाड़े में चल रहा विवादममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद से ही किन्नर अखाड़े में विवाद बढ़ गया था. हिमांगी सखी ने उनके महामंडलेश्वर बनने का विरोध किया था. इस मुद्दे पर ममता ने कहा, ‘इन लोगों को ब्रह्म विद्या का कोई ज्ञान नहीं है. जो असली साधना करने वाले होते हैं, वे इन विवादों से दूर रहते हैं.’
ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का समर्थन किया और कहा, ‘मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे इन सब चीजों से दूर हो जाना चाहिए.’
पैसे के लेन-देन के आरोपों पर सफाईमहामंडलेश्वर बनने को लेकर पैसों के लेन-देन के आरोपों पर भी ममता कुलकर्णी ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘जब मुझसे ₹2 लाख मांगे गए, तब मेरे पास पैसे नहीं थे. जय अंबा गिरी महामंडलेश्वर ने खुद अपने पास से ₹2 लाख दिए. लेकिन अब कहा जा रहा है कि मैंने 2 करोड़, 4 करोड़ दिए. ये सब झूठ है.’
‘ध्यान और तपस्या से कभी समझौता नहीं करूंगी’ममता कुलकर्णी ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने 25 साल साधना की है, मैं किसी कैलाश या मानसरोवर जाने की जरूरत नहीं समझती. पूरा ब्रह्मांड मेरे सामने है. मैं अपने ध्यान और समाधि से कभी समझौता नहीं करूंगी.’
महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देकर साध्वी बनने का ऐलानममता कुलकर्णी ने कहा, ‘महामंडलेश्वर पद को मैं एक सम्मान के रूप में स्वीकार कर रही थी, ताकि आने वाली पीढ़ी को ज्ञान दे सकूं. लेकिन अब मैं इससे अलग हो रही हूं.’ उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, ‘मैं इस पद को छोड़ रही हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी.’
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 15:19 IST
homeuttar-pradesh
‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी..’ ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा