AAP बनने से पहले अरविंद केजरीवाल को सताया था ये डर, अब लोग दिला रहे याद

Last Updated:February 10, 2025, 17:39 IST
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की मौजूदगी में भ्रष्टाचार की आशंका जताई थी, जो बाद में सच साबित हुई. AAP के नेताओं पर करप्शन के आरोप लगे और दिल्ली चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
AAP बनने से पहले अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का डर था. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
अरविंद केजरीवाल ने AAP बनने से पहले भ्रष्टाचार की आशंका जताई थी.AAP नेताओं पर करप्शन के आरोप लगे और दिल्ली चुनाव में हार हुई.दिल्ली हार के बाद AAP में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है.
नई दिल्ली. AAP के बनने से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को लेकर आशंका जताई थी. केजरीवाल ने अन्ना हजारे की मौजूदगी में किस्सा कुर्सी का सुनाया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कुर्सी में ही कुछ न कुछ समस्या है. जो इस इस कुर्सी के ऊपर बैठता है, वही गड़बड़ हो जाता है. कहीं ऐसा तो नहीं कि इस आंदोलन से जो विकल्प निकलेगा और उससे जो लोग सत्ता में बैठेंगे, कहीं वो भी तो भ्रष्ट नहीं हो जाएंगे. कहीं वो न गड़बड़ करने लगें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये भारी चिंता है, हमारे लोगों के मन में. हमारे मन में बड़ा डर है कि कहीं इस आंदोलन से जो राजनीतिक विकल्प निकले और जो लोग उसमें से आगे बढ़ें, उनमें भ्रष्टाचार को जन्म देने की कोई प्रवृत्ति न निकले. और ऐसे गलत लोग निकलें और इसके बारे में आपका क्या कहना है कि जो लोग सत्ता में जाएं वो भ्रष्टाचार न करें. इसके बारे में भी आप लोग समाधान बताएं और इसके बारे में भी अपनी राय बताएं कि इसको रोकने का क्या उपाय है?
उसने तो पहले ही अपना सच बता दिया था… pic.twitter.com/i73Fq17jjo
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 9, 2025