Rajasthan

The farmer is earning 60 lakh rupees a year by cultivating onions, there is a demand for his sweet onions outside Rajasthan

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 10, 2025, 22:30 IST

Onion Market: सीकर के दुर्गा प्रसाद ओला 15 साल से प्याज की खेती कर रहे हैं, जिससे वे सालाना 60 लाख रुपए कमाते हैं. उनके प्याज की मांग दिल्ली, मुंबई, हरियाणा आदि राज्यों में है. मीठे प्याज की बढ़ती मांग उनके जैसे…और पढ़ेंX
प्याज
प्याज की खेती कर किसान कमा रहा लाखों 

हाइलाइट्स

दुर्गा प्रसाद ओला सालाना 60 लाख रुपए कमाते हैंदिल्ली, मुंबई, हरियाणा में है उनके प्याज की मांग50 बीघा में प्याज की खेती कर 30 लाख कमाते हैं

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले का प्याज पूरे भारत में मशहूर है. यहां के प्याज की मांग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित कई राज्यों में रहती है. यहां के कई किसान बड़े पैमाने पर प्याज की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताएंगे जो पिछले एक दशक से मीठे प्याज की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहा है.

15 साल से कर रहे प्याज की खेतीसीकर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रसीदपुरा गांव के रहने वाले दुर्गा प्रसाद ओला 15 साल से प्याज की खेती कर रहे हैं. वह साल में दो बार 55 से 60 बीघा में प्याज की खेती करते हैं. दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह खेती का पूरा काम मजदूरों से करवाते हैं, जिससे उन्हें भी रोजगार मिल जाता है. उनकी एक बेटी MBBS की पढ़ाई कर रही है और दो बेटे भी पढ़ाई रहे हैं. दुर्गा प्रसाद ने बताया कि इस बार प्याज की पैदावार पिछली बार के मुकाबले अधिक अच्छी हुई है.

अन्य राज्यों में भी हाई डिमांडदुर्गा प्रसाद ओला ने बताया कि रसीदपुरा गांव को प्याज वाला गांव कहा जाता है क्योंकि यहां सीकर जिले में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है. उन्होंने बताया कि उनके खेत में उगाया गया प्याज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में जाता है. इन राज्यों में इसकी भारी डिमांड है और मंडी के मुकाबले भाव भी अच्छे मिलते हैं.

सालाना लाखों में होती है कमाईदुर्गा प्रसाद ओला ने बताया कि इस बार प्याज की पैदावार अच्छी है, जिससे एक बीघा प्याज के उत्पादन से 50 से 55 हजार रुपए का मुनाफा होता है. ऐसे में 50 बीघा में प्याज की खेती कर यह किसान एक सीजन में ही 30 लाख के आसपास की कमाई कर रहा है. दोनों सीजन को मिलाकर यह किसान 60 लाख के आसपास की कमाई करता है. आपको बता दें कि एक साल में 2 बार प्याज की खेती होती है. हालांकि इसमें अन्य खेती के मुकाबले खर्चा भी अधिक होता है. दुर्गा प्रसाद के अनुसार प्याज के पौधे लगाने, खरपतवार हटाने और कटाई से लेकर पैकिंग तक मजदूरों की जरूरत होती है, जिसमें लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं. लेकिन अगर भाव अच्छे रहते हैं तो खर्चे से कई गुना अधिक फायदा होता है.


Location :

Sikar,Sikar,Rajasthan

First Published :

February 10, 2025, 22:30 IST

homeagriculture

प्याज की खेती ने बदल दी सीकर के इस किसान की तकदीर, सालाना 60 लाख होती है कमाई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj