राजकुमार राव: ‘स्त्री 2’ की सफलता और उनकी सादगी भरी जिंदगी

Last Updated:February 12, 2025, 17:35 IST
बॉलीवुड का वो सीधा सादा एक्टर, जिसने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल निभाकर की. आज भी फैंस इस एक्टर की सादगी पर मर मिटते हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर इस एक्टर ने धाक जमा रखी हैं. साल 2024 में तो एक्टर की फिल…और पढ़ें
सादगी से फैंस के दिलों पर करता है राज
हाइलाइट्स
राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 875 करोड़ कमाए.राजकुमार राव आज भी घर में खुद बर्तन धोते हैं.राजकुमार राव मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.
नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया का वो सितारा जिसने हमेशा से अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता. साल 2024 में तो उन्होंने अपनी एक ब्लॉकबस्टर से फैंस के साथ-साथ मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. लेकिन आज करोड़ों कमाने वाला स्टार कभी बिस्किट खाकर भी गुजारा किया था. आज करोड़ों की नेटवर्थ के बावजूद वह खुद बर्तन धोता है.
हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड में अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव की. साल 2024 में उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ ने किसी फिल्म को कमाई करने का मौका ही नहीं दिया था. अब एक्टर की पत्नी ने बताया कि घर पर उनका पूरा मैनेजमेंट कैसे चलता है.साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि वह आज भी घर पर खुद बर्तन धोते हैं.
‘लड़की बहुत छोटी है…’, दिलीप कुमार ने एक्ट्रेस को 4 फिल्मों से किया रिजेक्ट, फिर उसी हीरोइन से लगा बैठे दिल
आज बने हुए हैं मेकर्स की पहली पसंदआज राजकुमार राव बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने ट्रैप्ड’, ‘न्यूटन’, ‘शादी में जरूर आना’या ‘स्त्री 2’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनके किरदार देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. आज अपने इसी टैलेंट की वजह से राजकुमार राव मेकर्स की पहली पसंद हैं. उन्होंने अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
आज भी खुद धोता है बर्तनहाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने खुलासा किया कि उन दोनों ने आपसी सहमति से ये तय किया था उनका रिश्ता किसी भी हाईरैरकी से फ्री होगा इसमें इक्वैलिटी और म्यूचुअल रिस्पेक्ट पर ध्यान दिया जाएगा. अपने रिश्तों पर खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि हम शुरू से ही इस बात पर सहमत थे कि हमारे रिश्ते में कोई हाईरैरकी नहीं होगी. जो भी काम होगा मिल बांट कर किया जाएगा उन्होंने ये भी बताया कि इसी दौरान राजकुमार ने शेयर किया, ‘हमारे रिश्ते में कोई छोटा बड़ा नहीं. मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा खाना बनाती है या जब वह दूर होती है तो घर के काम संभालता हूं. इससे दोनों का काम आसान हो जाता है.’
बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 ने तहलका ही मचा दिया था. फिल्म ने दुनियाभर में 875 करोड़ कमाकर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:35 IST
homeentertainment
875 करोड़ी फिल्म दे चुका ये स्टार, फिर भी आज खुद धोता है बर्तन,