Indian Bank में पानी है नौकरी, तो होनी चाहिए आपके पास ये डिग्री, 20000 मिलेगी मंथली सैलरी

Last Updated:February 15, 2025, 16:29 IST
Sarkari Naukri Indian Bank Recruitment 2025: इंडियन बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
Indian Bank Recruitment 2025: इंडियन बैंक में नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है.
हाइलाइट्स
इंडियन बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है.आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है.न्यूनतम आयु 22 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
Indian Bank Recruitment 2025: बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. उम्मीदवार जो भी बैंक की नौकरी पाने की सोच रहे हैं, उनके लिए एक अच्छा अवसर है. इसके लिए इंडियन बैंक ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (INDRSETI) के तहत असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कोई भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो वे 03 मार्च 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
इंडियन बैंक में नौकरी पाने की आयु सीमाइंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
इंडियन बैंक में नौकरी पाने की क्या है योग्यताइन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से BSW/B.A/B.Com की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक है. साथ ही ऑफिस असिस्टेंट के रूप में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा लोकल लैंग्वेज (बोलने और लिखने में) एफिशिएंसी होनी चाहिए.
इंडियन बैंक में ऐसे पाएं नौकरीऑफिस असिस्टेंट पद के लिए चयन दो फेजों में होगा.लिखित परीक्षा: इस परीक्षा के माध्यम से सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर स्किल का मूल्यांकन किया जाएगा.पर्सनल इंटरव्यू: इस फेज में कम्युनिकेशन स्किल, लीडर क्षमता, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और डेवलपमेंटल माइंड सेट का भी मूल्यांकन किया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकIndian Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशनIndian Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार जो कोई भी यहां नौकरी करना चाहते हैं, वे आवेदन फॉर्म को भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.निदेशक,भारतीय बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,258, लेनिन स्ट्रीट,कुयावरपालयम,पुदुचेरी – 605 013
First Published :
February 15, 2025, 16:29 IST
homecareer
Indian Bank में पानी है नौकरी, तो होनी चाहिए आपके पास ये डिग्री