REET Exam Apdate: बगैर आईडी के एग्जाम सेंटर पर कार्मिकों को नहीं मिलेगी एंट्री, समिति जारी करेगी ID, 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 16:27 IST
REET Exam Apdate: बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा सेंटर पर तैनात होने वाले गेट मैन से लेकर सेंटर सुपरिंटेंडेंट तक सभी के आई कार्ड बनाए जाएंगे. इन आई कार्ड पर किस व्यक्ति की कहां और क्या ड्यूटी…और पढ़ें
जिला परीक्षा संयोजन समिति जारी करेगी आईडी
रीट भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और कार्मिकों के लिए बड़ी खबर है. फरवरी में आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को बगैर आईडी के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी किया है. परीक्षा सेंटरों के लिए बनाए जा रहे नियमों में बोर्ड ने इस शर्त को प्रमुखता से शामिल किया है.
कार्मिकों यह आईडी जिला परीक्षा संयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा. शनिवार रीट भर्ती में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के ये आईडी कार्ड मिलना शुरू होंगे. दिशा निर्देश तैयार करने में जुटी विशेषज्ञों की टीम ने इस बार यह बदलाव किया है कि परीक्षा में जो भी कार्मिक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे, उनके भी आईडी तैयार होंगे. बगैर आईडी किसी को भी सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगाबोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा सेंटर पर तैनात होने वाले गेट मैन से लेकर सेंटर सुपरिंटेंडेंट तक सभी के आई कार्ड बनाए जाएंगे. इन आई कार्ड पर किस व्यक्ति की कहां और क्या ड्यूटी होगी यह भी दर्ज किया जाएगा. पहचान पत्र दिखाने पर ही सेंटरों पर कार्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा.
कौन-कहां ड्यूटी रहेगा लेखा-जोखा रखा जाएगा शर्मा के मुताबिक यह आईडी हर जिला परीक्षा संचालन समिति को जारी करने होंगे. इस पर परीक्षा समिति के नोडल ऑफिसर के हस्ताक्षर होंगे. परीक्षा ड्यूटी कौन कहां करेगा, इसका लेखा जोखा भी परीक्षा समिति के पास रहेगा.
15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने का अनुमानइससे पहले हुई रीट भर्ती परीक्षा में धांधली के बाद इस भर्ती परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सतर्क है. पेपर लीक व अन्य किसी तरीके से यह परीक्षा प्रभावित नहीं हो इसको लेकर बोर्ड द्वारा पहले से ही कई तैयारियां की जा रही है. जानकारी के अनुसार रेट 2025 भर्ती परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने का अनुमान है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 16:27 IST
homecareer
REET Exam Apdate: बगैर आईडी के एग्जाम सेंटर पर कार्मिकों को नहीं मिलेगी एंट्री