मौसम की करवट ने बदला लोगों का हाल, सर्दी-जुखाम और बुखार की वजह से बढ़ी अस्पतालों में भीड़, ऐसे करें बचाव

Agency: Uttar Pradesh
Last Updated:February 17, 2025, 10:18 IST
जौनपुर जिले में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.X
हॉस्पिटल में मरीजों की लगी लंबी लाइन
जौनपुर: बदलते मौसम के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल में ओपीडी में रिकॉर्ड तोड़ मरीज पहुंचे, जो इस वर्ष की अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इनमें से 70% मरीज वायरल फीवर से पीड़ित थे.
डॉक्टरों के अनुसार तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी-जुकाम, गले में खराश और कमजोरी जैसे लक्षणों की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़
जिला पुरुष चिकित्सालय में अब तक सर्वाधिक नई ओपीडी दर्ज की गई. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त वार्ड तैयार करने और डॉक्टरों की टीम को हाई अलर्ट पर रखने का फैसला किया है. जिले में गांव से लेकर शहर तक वायरल फीवर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुछ मरीजों में डेंगू और मलेरिया के लक्षण भी पाए जा रहे हैं, जिससे डॉक्टरों ने सतर्क रहने की सलाह दी है.
डॉक्टरों की अहम सलाह
चिकित्सक डॉ. अखिलेश सैनी ने बताया कि बदलते मौसम में संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और संतुलित आहार लें, ताजा फल और हरी सब्जियां खाएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बुखार, खांसी-जुकाम होने पर खुद से दवा न लें, डॉक्टर से परामर्श करें.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को सतर्क कर दिया है. शहर में मच्छर जनित रोगों को रोकने के लिए नगर पालिका की टीमें दवाओं का छिड़काव कर रही हैं. डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
सतर्क रहने की जरूरत
जौनपुर जिले में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. यदि आप किसी भी तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और घरेलू उपचार के बजाय विशेषज्ञ की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें.
Location :
Jaunpur,Jaunpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 17, 2025, 10:18 IST
homelifestyle
जौनपुर में मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पतालों में भारी भीड़
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.