Rajasthan Weather: अचानक बदल गया राजस्थान का मौसम, 20 फरवरी तक 9 जिलों में अलर्ट, जानें बारिश कब और कहां होगी

Last Updated:February 18, 2025, 09:33 IST
Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव आया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदले इस मौसम का प्रभाव अगले दो दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है. 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे …और पढ़ेंX
मौसम
हाइलाइट्स
राजस्थान में 20 फरवरी तक 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी.जयपुर में हल्की बारिश से मौसम में अचानक बदलाव.19 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में बारिश की संभावना.
जयपुर:- जाती हुई सर्दी के साथ जयपुर में आज सुबह सुबह हल्की बारिश देखने को मिली. जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 बजे बूंदाबांदी हुई, जिस वजह से मौसम ने अचानक करवट बदल ली, और सर्दी का बढ़ गई. आपको बता दें जयपुर के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा था. वहीं 19 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं.
इन जिलों में बारिश का जारी किया गया अलर्टआपको बता दें हल्की बूंदाबांदी के लिए जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 जिलों में अलर्ट जारी किया था, कि इस सप्ताह कुछ जिलों में बारिश होगी, साथ ही ओले गिरने की संभावना भी रहेगी. वहीं यह भी बता दें, कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदले इस मौसम का प्रभाव अगले दो दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है. 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर और भरतपुर जिले में बारिश की संभावना हैं, वहीं 19 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं.
कहीं- कहीं ओले गिरने की भी है आशंकाराजस्थान में लगातार सर्दी कम होती जा रही थी, सभी जिलों में दिन में तेज धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी थी, लेकिन जयपुर सहित 9 जिलों में अचानक मौसम परिवर्तन से सर्दी बढ़ गई है और जिन जिलों में बारिश हुई हैं उन जिलों में तेजी से सर्दी बढ़ी है. आपको बता दें बारिश और सर्दी के साथ राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने और आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है, इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. सोमवार को बाड़मेर में सीमावर्ती एरिया में कई जगह हल्की बारिश भी हुई, बारिश के बाद दिन के तापमान के साथ रात का पारा भी गिरा है. जिससे रात में लोगों को ठंड लगने लगी है.
बिन मौसम बारिश से किसानों को होगा नुकसान आपको बता दें राजस्थान में अक्सर सर्दियों में मावठ की बारिश होती है, जो किसानों की फसलों के लिए खूब लाभकारी होती है, पर वह बारिश दिसंबर और जनवरी के महीने में होती है. तो वहीं फरवरी तक किसानों की गेहूं, जौ, चना, सरसों की फ़सलें पक कर तैयार होती हैं, इसलिए फरवरी के महीने में अगर बारिश होती है, तो वह बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक होती है. फरवरी के महीने में होने वाली बारिश खेतों में पकी हुई फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. खासकर सरसों और गेहूं जो बारिश के असर से दब जाती हैं, उससे फसलों के पके हुए दानों पर असर पड़ता हैं, ऐसी बिन मौसम बारिश से किसानों को पूरी साल की मेहनत का सबसे ज्यादा नुकसान होता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 09:33 IST
homerajasthan
राजस्थान में मौसम को लेकर 20 फरवरी तक 9 जिलों में अलर्ट, जानें बारिश की स्थिति