Tech

how call merging scam is working how to protect yourself according to expert in hindi | कॉल मर्ज होते ही खाली हो जाता है बैंक अकाउंट, एक्‍सपर्ट ने बताया कैसे कहानी बनकर फ्रॉड करते हैं अपराधी | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 19, 2025, 12:20 IST

Call Merging Scam: साइबर अपराध‍ियों ने ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका न‍िकाला है. अब वो ल‍िंक नहीं भेजते और ना ही ओटीपी मांगते हैं. कहानी बनाकर आपका द‍िल बहलाते हैं और कॉल मर्ज करने को कहते हैं, बस इतने में ही आपका …और पढ़ेंद‍िलचस्‍प कहानी सुनाकर पहले लूटते हैं द‍िल,फ‍िर कॉल मर्ज कर खाली करते हैं बैंक

कॉल मर्ज करने को कहते हैं स्‍कैमर्स और मर्ज करते ही बैंक से पैसा न‍िकाल लेते हैं.

हाइलाइट्स

कॉल मर्ज‍िंग स्‍कैम से बचें, अनजान नंबर मर्ज न करें.स्‍कैमर बैंक ओटीपी कॉल मर्ज कर पैसे निकालते हैं.ओटीपी मांगने के कई तरीके होते हैं, सतर्क रहें.

नई द‍िल्‍ली. प‍िछले कुछ द‍िनों में अपने काम करने का तरीका बदल द‍िया है. लोगों को लूटने के ल‍िए अब वो कोई ल‍िंक नहीं देते और ना ही वो क‍िसी बहाने से ओटीपी मांगते हैं. अब उन्‍होंने नया तरीका इजाद क‍िया है, ज‍िसमें वो पहले आपको द‍िलचस्‍प कहानी सुनाते हैं और इस बात पर यकीन द‍िला देते हैं क‍ि आपके फायदे की बात हो रही है. कॉल पर बात करते-करते ही वो क‍िसी तीसरे व्‍यक्‍त‍ि का ज‍िक्र करते हैं और उसकी कॉल मर्ज करने को कहते हैं. आप जैसे ही नई कॉल को मर्ज करते हैं, आपके अकाउंट से पैसा न‍िकल जाता है.

इसे कॉल मर्ज‍िंंग स्‍कैम का नाम द‍िया गया है. इस बारे में साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट अम‍ित दुबे ने बताया क‍ि इस स्‍कैमर्स क‍िस तरह ये फ्रॉड कर रहे हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं. अम‍ित दुबे ने एक उदाहरण देकर इस स्‍कैम को समझाया. उन्‍होंने सीएनबीसी को बताया क‍ि आपके पास एक कॉल आती है, ज‍िसमें वो कहते हैं क‍ि हम एक प्रोग्राम आयोज‍ित कर रहे हैं, ज‍िसमें हम चाहते हैं क‍ि आप एंकर‍िंग करें. आपका नंबर हमें अम‍ित जी ने द‍िया है. आप क्‍योंक‍ि अम‍ित को जानते हैं, वो आपका दोस्‍त है, इसल‍िए आप झट से उनकी बात पर यकीन कर लें. इसके बाद वो कहेंगे क‍ि अम‍ित जी भी कॉल पर ले लेते हैं, आपके पास कॉल आ रही है, मर्ज कर लीज‍िए. आप ये देखेंगे क‍ि अननोन नंबर है, लेक‍िन फ‍िर भी फोन उठाएंगे. जब तक आप कुछ समझ पाएंगे, आपके अकाउंट से पैसा न‍िकल जाएगा.

#GangsOfDigitalpur | सावधान! OTP Fraud से बचने के तरीके जानें साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट Amit dubey से…#AwaazLegalAdda @CyberDubey @imdhruvamishra #CyberSecurityAwareness pic.twitter.com/z1jjtxmQMM

— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 27, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj