Alwar News: तिजारा और टपूकड़ा के सरकारी अस्पतालों को मिली अत्याधुनिक सीबीसी मशीनें, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 23, 2025, 17:02 IST
Alwar News: अलवर से केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी के अथक प्रयासों से गुरुवार को भिवाड़ी की श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी की …और पढ़ेंX
जिला कलेक्टर ने दो अत्याधुनिक सीबीसी मशीनें सौंपी
अलवर से केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी के अथक प्रयासों से गुरुवार को भिवाड़ी की श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी की ओर से जिला कलेक्टर किशोर कुमार खैरथल को 11.68 लाख रुपए की लागत से दो अत्याधुनिक 9 पार्ट सीबीसी मशीनें सौंपी गईं. कंपनी के द्वारा हॉस्पिटल को दी गई ये मशीनें तिजारा एवं टपूकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को समर्पित की गई हैं. मशीन में रक्त की जांच करने में समय भी कम लग सकेगा.
अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अरविंद गेट ने बताया कि मशीनों की उपलब्धता से टपूकड़ा और तिजारा की सरकारी अस्पतालों में आने वाले रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को खून की जांच, हीमोग्लोबिन जांच, और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षणों की सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी. जिससे लोगों को आधुनिक तकनीक से युक्त ये मशीनें अस्पतालों में जांच प्रक्रिया को और सटीक व सुविधाजनक बनाएंगी, जिससे रोगियों को अनावश्यक खर्च से राहत मिलेगी.उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बाहरी लैब में महंगी जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और प्रभावशीलता में बढ़ोतरी होगी.
ये लोग रहे मौजूदइस अवसर पर श्रीराम पिस्टन और रिंग्स लिमिटेड के सुमंत्रा मुखर्जी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), दिलवर सिंह यादव (सीनियर मैनेजर), अनिल कुमार यादव (सीनियर एग्जीक्यूटिव), करण सिंह यादव (एग्जीक्यूटिव), डॉ. मनोज कुमार यादव (बीसीएमओ तिजारा), डॉक्टर महेंद्र कुमार गुर्जर और राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 17:02 IST
homerajasthan
तिजारा और टपूकड़ा के सरकारी अस्पतालों को मिली अत्याधुनिक सीबीसी मशीनें