दवाई लगाकर हार गए हैं तो इस फूल का करें उपयोग, दाद, खाज और खुजली हो जाएगी दूर, थायराइड में भी लाभप्रद

Agency: Bihar
Last Updated:February 23, 2025, 19:30 IST
Amaltas Tree Health Benefits: अमलतास औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ है. इसके फूल से गुलकंद तक बनाया जाता है. यह पाचन की समस्या, गठिया रोग, तथा चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए अमलतास के फूलों का उपयोग बढ़ चढ़ कर क…और पढ़ेंX
प्रतीकत्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
अमलतास के फूल दाद, खाज, खुजली में लाभकारी हैं.थायराइड की समस्या में अमलतास के पत्ते उपयोगी हैं.अमलतास के फूल पाचन और कब्ज में राहत देते हैं.
पश्चिम चम्पारण. ज़िले के वनवर्ती क्षेत्रों में एक ऐसे पेड़ की भरमार है, जिसपर पीले रंग के सुनहरे फूलों का फलन होता है. जानकार बताते हैं कि यह पेड़ पूरी तरह से औषधीय गुणों से भरा होता है. हिंदीं में इसे अमलतास तथा अंग्रेजी में गोल्डन शॉवर के नाम से जाना जाता है. इसपर उगने वाले फूल ही नहीं, इसकी पत्तियां, छाल एवं जड़ें भी विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों से भरी होती है. इंसान ही नहीं, पक्षी भी इसके फल को बड़े चाव से खाते हैं.
चेहरे की खूबसूरती को बढ़ता है अमलतास
मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट रविकांत पांडे बताते हैं कि कई जगहों पर अमलतास के फूल से गुलकंद तक बनाया जाता है, जिसे पान के साथ खाना सब पसंद करते हैं. पाचन की समस्या, गठिया रोग, तथा चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए अमलतास के फूलों का उपयोग बढ़ चढ़ कर किया जाता है. इस वृक्ष के हर एक भाग की खासियत जानने के लिए हमने 45 वर्षों से कार्यरत तथा वर्तमान में पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे से बात की. चलिए आपको बताते हैं कि अलमतास को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है.
दाद, खाज और खुजली से मिल जाएगी मुक्ति
भुवनेश बताते हैं कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार होने वाले दाद, खाज, खुजली से परेशान है तथा किसी भी प्रकार की दवा से आराम नहीं मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में उसे अमलतास की फलियों का उपयोग करना चाहिए. इस्तेमाल के लिए आप उसे अच्छे से पीस लें, फिर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे एकजुट कर लें और लेप बना लें. अब उस लेप को प्रभावित अंगों पर लगाएं. यकीन मानिए, नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपको जल्द ही स्किन संबंधित बीमारियों से निजात दिला देगा.
कब्ज़ की समस्या से दिलाता है राहत
कब्ज की समस्या होने पर एसिडिटी, भूख न लगना तथा अपच जैसी समस्या बनी रहती है. ऐसे में अमलतास के फूल के उपयोग से इन सभी समस्याओं से राहत पाया जा सकता है.आयुर्वेद के अनुसार, फूल को रातभर पानी में भीगने दें फिर सुबह में चीनी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और हल्की मात्रा में सेवन करें. कुछ ही बार के सेवन में आपको कब्ज की समस्या में राहत मिल जाएगी.
थायराइड का स्थाई समाधान है अमलतास
जानकारों की माने तो, अमलतास के चार पत्ते का सुबह में खाली पेट तथा रात को भोजन से पहले सेवन करने से थायराइड की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो जाता है.आप इसका सेवन लंबे समय तक कर सकते हैं.बेहतर नतीजे के लिए अनुभवी आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरूर लें.
Location :
Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 23, 2025, 19:30 IST
homelifestyle
औषधीय गुणों की खान है यह पेड़, सुबह खाली पेट चबाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.