Rajasthan Assembly : सदन की लड़ाई सड़क तक पहुंची, कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव, हंगामे के आसार

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 07:12 IST
Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में चल रहा गतिरोध चौथे दिन भी समाप्त नहीं हो पाया है. इससे उखड़ी कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न…और पढ़ें
विधानसभा के सदन में चार दिन से धरना देकर बैठे हैं कांग्रेस विधायक.
हाइलाइट्स
कांग्रेस आज राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी.खड़गे ने डोटासरा और जूली से बात की.सदन की कार्यवाही बाधित होने की संभावना.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच चल रहा गतिरोध अभी तक समाप्त नहीं हुआ है. विपक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है. इस मसले को लेकर कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी. ऐसे में आज फिर सदन की कार्यवाही बाधित होने की संभावना है. रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बात की. टीकाराम जूली ने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया कि विरोध और धरना जारी रहेगा. कांग्रेस की ओर से सोमवार को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
टीकाराम जूली ने कहा कि हमारा मुद्दा सिर्फ यह है कि सदन की कार्यवाही से पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी वाला हिस्सा हटाया जाए. इसके साथ ही कांग्रेस के निलंबित किए गए 6 विधायकों को बजट सत्र में बहाल किया जाए. उन्होंने भाजपा और भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्री केवल औपचारिकता निभाने और बैठक का दिखावा करने आते हैं.
कांग्रेस ने कहा कि वह माफी मांगने के लिए तैयार है बशर्तें…भाजपा सदन में अपनी पोल खुलने से डरती है. विपक्ष के तौर पर हम सदन में उनकी घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन भाजपा के मंत्रियों के पास कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं है. ऐसे में सदन की कार्रवाई को भटकाने के लिए जानबूझकर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. टीकाराम जूली ने कहा कि अगर सदन में हमारी ओर से किए गए किसी भी अमर्यादित बर्ताव का वीडियो सरकार जारी करे तो हम माफी मांगने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री गतिरोध तोड़ने के लिए बातचीत का दिखावा करने के लिए आते हैं. लेकिन ना तो उनके पास हमारी समस्याओं का कोई हल होता है और ना ही वे कोई बात मानने को तैयार होते हैं.
खड़गे ने की डोटासरा और जूली से बातवहीं AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रविवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से बात की. उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के धरने के घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से भी विस्तार से चर्चा की. दोनों ने खड़गे को सदन की वर्तमान स्थिति से के बारे में बताया. उन्होंने डोटासरा से कहा कि विधायकों को इस मामले में घबराने की जरूरत नहीं है. डटकर सामना करें. पूरे देश की कांग्रेस आपके साथ है. आज सुबह 9.30 बजे विधानसभा की पक्ष लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 07:12 IST
homerajasthan
सदन की लड़ाई सड़क तक पहुंची, कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव