मुस्लिम कलाकार ने बनाई गणेश पूजन के लिए स्पेशल थाली, इसमें सोने की कलम का किया है इस्तेमाल, जानें इसका रेट

Last Updated:February 24, 2025, 10:39 IST
Special Thali for Ganesh Puja: बीकानेर में एक मुस्लिम कलाकार ने गणेश पूजन के लिए विषेश थाली बनाई है, जिसकी बाजार में काफी डिमांड है. इस थाली पर सोने की कलम भी की गई है. जो काफी आकर्षक लग रही है.X
भगवान गणेश के पूजन के लिए स्पेशल थाली
हाइलाइट्स
बीकानेर के मुस्लिम कलाकार ने बनाई गणेश पूजन की विशेष थाली.थाली पर सोने की कलम से स्वर्ण नक्काशी की गई है.थाली का बाजार मूल्य 4500 रुपए है.
बीकानेर. यह जिला अपनी गंगा-जामुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इस बीच, बीकानेर एक बार फिर सुर्खियों में है, और इसका कारण है यहां के एक मुस्लिम कलाकार द्वारा भगवान गणेश जी के लिए एक विशेष थाली बनाई जाना. यह थाली बीकानेर की उस्ता कला के माध्यम से तैयार की गई है. चलिए जानते हैं इस थाली की क्या है विशेषता है और क्या है इसका दाम
गणेश पूजन में होता है थाली का उपयोगआपको बता दें, कि बीकानेर के प्रसिद्ध उस्ता कलाकार सैफ अली उस्ता द्वारा भगवान गणेश के लिए एक बनाई विशेष थाली स्वर्ण नक्काशी से सुसज्जित है. यह सोने की कलम से बनाई गई है, जिसे बीकानेर में उस्ता कला और सुनहरी कलम के नाम से जाना जाता है. इस पर बारीकी से सुनहरी कलम की गई है, जिससे यह बहुत सुंदर और आकर्षक लग रही है. इन दिनों इस थाली की काफी मांग बढ़ गई है, और लोग इसे खासकर गणेश पूजन के लिए उपयोग करते हैं
बाजार में 4500 रुपए है थाली का रेटसैफ अली उस्ता ने बताया कि यह स्पेशल गणेश जी की थाली है. इसे गणेश पूजन में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. इसमें गणेश जी और अष्ट मांगलिक प्रतीक चिन्ह हैं. आगे वे बताते हैं, कि थाली को बनाने के पीछे उद्देश्य है, कि यह गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के पूजन के समय काम में ली जाती है. इस थाली को अब तक 800 लोग ले जा चुके है. यह बीकानेर के अलावा मुंबई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के कई कोनों में जा चुकी है. यह बाजार में 4500 रुपए की मिलती है. इस थाली को बनाने में करीब तीन दिन का समय लगा है. आगे वे कहते हैं, कि इस थाली के भगवान गणेश के हाथ में जो भी अस्त्र और शस्त्र होते हैं, वो सभी इसमें अंकित किए गए हैं.ये है थाली की विशेषताथाली में करीब 8 चिन्ह दर्शाए गए हैं. इस तरह से इसे बनाया गया है कि भगवान गणेश के सभी अस्त्र और शस्त्र गोल आकार में देखे जा सकते हैं. वहीं बीच में भगवान गणेश की प्रतिमा भी देखी जा सकती है. इसके अलावा गोल घेरे में सभी चिन्ह दिखाए गए हैं. जिनमें स्वास्तिक, कमल का फूल, शुभ लाभ, कलश, ॐ, शंख, त्रिशूल, डमरू हैं. साथ ही इसमें लाल रंग के कलर के साथ आस पास सुनहरी कलम यानि स्वर्ण नक्काशी भी की गई है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 10:39 IST
homerajasthan
मुस्लिम कलाकार ने बनाई गणेश पूजन के लिए स्पेशल थाली, जानें इसकी खासियत