Raveena Tandon: श्रीदेवी-माधुरी नहीं…इस एक्ट्रेस ने 1 साल में दी 8 सुपरहिट फिल्म, सभी स्टार्स की निकाली हवा! अब करोड़ों की मालकिन

Agency:Local18
Last Updated:February 24, 2025, 16:02 IST
Raveena Tandon: बैक टू बैक 8 सुपरहिट फिल्में देने वाली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं. इन्होंने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. बेटी भी डेब्यू कर चुकी है.
रवीना टंडन की सुपहिट फिल्में (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)
हाइलाइट्स
रवीना टंडन ने 1994 में 8 सुपरहिट फिल्में दीं.रवीना की नेटवर्थ 166 करोड़ है.रवीना की बेटी ने भी डेब्यू कर लिया है.
Raveena Tandon: बॉलीवुड में कब किसका सिक्का चल जाए, ये किसी को नहीं पता. कई बार सितारे सालों काम करने के बाद भी नाम नहीं बना पाते. तो कई बारे सितारे पहली फिल्म से ही धूम मचा देते हैं. एक एक्ट्रेस ने तो एक ही साल में 8 सुपरहिट फिल्में दी थी. 52 साल की इस एक्ट्रेस का नाम है रवीना टंडन. 1994 में रवीना ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.
जब रवीना टंडन ने दी सुपरहिट फिल्में रवीना टंडन की पहली फिल्म का नाम है ‘पत्थर के फूल.’ इस सुपरहिट फिल्म ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1994 में वो फिल्म ‘मोहरा’ में नजर आईं. इस मूवी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह भी थे. गोविंदा से लेकर अक्षय तक, इंडस्ट्री के सभी टॉप सितारों को रवीना ने टक्कर दी. 1 ही साल में एक्ट्रेस की 8 फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की.
रवीना टंडन की पहली फिल्म (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)
रवीना टंडन की मोहरा, अंदाज अपना-अपना, लाडला और आतिश: फील द फायर जैसी फिल्में 1994 में ही रिलीज हुई थी.
‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने को सुनते ही आज भी फैंस रवीना टंडन को याद करते हैं. यह गाना 1994 में रिलीज हुई मूवी मोहरा का ही है. एक वक्त पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी ने दर्शकों के दिल पर राज किया था.
इसे भी पढ़ें – 49 साल की वो फेमस एक्ट्रेस…जिनका असली नाम है ‘अश्विनी’, हसबैंड लुटाते हैं जान, फिटनेस में हर हसीना से आगे!
शाहरुख के साथ काम करने से किया था मना? रवीना और शाहरुख को 1995 की फिल्म जमाना दीवाना में देखा गया. यश चोपड़ा फिल्म डर में शाहरुख और रवीना को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म की कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आई थी. इसके बाद जूही चावला को मूवी ऑफर हुई थी.
रवीना टंडन की नेटवर्थ (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)
रवीना टंडन की नेटवर्थजीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना टंडन की नेटवर्थ 166 करोड़ है. एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीती हैं. साल 2004 में उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 24, 2025, 16:02 IST
homeentertainment
श्रीदेवी-माधुरी नहीं…इस एक्ट्रेस ने 1 साल में दी 8 सुपरहिट फिल्म, पहचाना?