Rajasthan

If you also want to get scholarship for higher level education abroad, then know about this special scheme of the government, you can apply like this

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 25, 2025, 17:39 IST

Foreign Scholarships: सरकार की राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत एससी, डीटीएनटी और भूमिहीन कृषि मजदूरों के 125 मेधावी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि…और पढ़ेंविदेश में पढ़ने का है मन तो राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना में करें आवेदन

राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृति योजना

हाइलाइट्स

125 छात्रों को राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना से विदेश में पढ़ाई का मौका.एससी, डीटीएनटी और भूमिहीन कृषि मजदूरों के छात्रों को आर्थिक सहायता.आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है.

 पाली. अगर आप विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को लाभ दिया जा सकता है. खासकर अनुसूचित जाति (एससी), घुमन्तु अर्द्ध-घुमन्तु (डीटीएनटी) और भूमिहीन कृषि मजदूर एवं पारंपरिक कारीगरों के छात्रों के लिए यह योजना प्रस्तावित है. इन परिवारों से आने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. जानिए इसमें आप आवेदन कैसे कर सकते हैं.

125 मेधावी छात्रों को विदेश में शिक्षा का मौकाराष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना (National Overseas Scholarship Scheme) के तहत सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत 125 मेधावी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को मिलेगा मौकायोजना का मुख्य उद्देश्य इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत छात्र स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट), पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल कार्यक्रमों के लिए विदेशों में अध्ययन कर सकते हैं.

ट्यूशन फीस, रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य बीमा की मिलेगी सुविधाचयनित छात्रों को सरकार की मदद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो वित्तीय कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत चुने गए छात्रों को ट्यूशन फीस, रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य बीमा और यात्रा खर्च जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे वे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें.

31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदनइस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने और योग्यता मानदंड से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nosmsje.gov.in पर उपलब्ध है.  इच्छुक छात्र 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


First Published :

February 25, 2025, 17:39 IST

homecareer

विदेश में पढ़ने का है मन तो राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना में करें आवेदन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj