‘छावा’ की शूटिंग के दौरान जब भावुक हुए विक्की कौशल, आंखों से छलक पड़े आंसू, सीन के लिए 3 बार करना पड़ा रीटेक

Last Updated:February 25, 2025, 21:34 IST
Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल ने ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में महफिल लूट ली है. उनकी दमदार एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच ‘छावा’ के एक्टर ने बताया कि शूटिंग के दौरान विक्की कौ…और पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है विक्की कौशल की ‘छावा’
हाइलाइट्स
शूटिंग के दौरान होकर रो पड़े थे विक्की कौशल.एक्टर ने सुनाया फिल्म शूट का किस्सा.विक्की कौशल ने निभाया संभाजी महाराज का रोल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस बीछ ‘छावा’ में नजर आने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल बहुत इमोशनल हो गए थे. यहां तक कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में विजय विक्रम सिं ने पेशवा नीलोपंत का किरदार निभाया है. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘ फिल्म में एक सीन है, जिसमें विक्की कौशल को अगले छत्रपति के रूप में घोषित किया जाता है. उस सीन में वह आगे चल रहे थे और उनके पीछे अशुतोष राणा, विनीत कुमार और मैं था. हमें उस सीन के लिए तीन बार रीटेक करना पड़ा, क्योंकि बीच में ही विक्की रोने लगे थे. वह इस सोच से बहुत भावुक हो गए थे कि वह नए छत्रपति के रूप में संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.’
हिमेश रेशमिया ने इस हीरोइन को किया था लॉन्च, फिर बन गई सबसे महंगी एक्ट्रेस, 1 फिल्म की फीस है 20 करोड़
किरदार में डूब गए थे विक्की कौशलएक्टर ने आगे बताया, ‘वह विक्की कौशल अपने किरदार में इस कदर डूब गए थे कि उन्हें सच में अपने पिता की मौत का दुख और अपनी नई जिम्मेदारी का भार महसूस किया. एक और सीन था, जिसमें उनका चलना दिखाया गया था और जिस तरह से वह चलते थे, उससे उनकी पूरी लगन झलकती थी. उस कॉस्ट्यूम में वह सच में संभाजी महाराज बन जाते थे.’ विजय विक्रम सिंह बताया कि नॉन-मराठी होने के बावजूद विक्की कौशल ने अपनी बोली में कोई कमी नहीं छोड़ी और हर बार जब भी वह किसी डायलॉग की रिहर्सल करते थे, तो मराठी शब्दों का सही उच्चारण सुनिश्चित करते थे.
500 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ी ‘छावा’बताते चलें कि विक्की कौशल की ‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड फिल्म 489.43 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसमें रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना, डायना पेंटी और आशुतोष राणा अहम किरदारों मे हैं. फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
First Published :
February 25, 2025, 21:34 IST
homeentertainment
‘छावा’ की शूटिंग के दौरान जब भावुक हुए विक्की कौशल, आंखों से छलक पड़े थे आंसू