Possibility Hailstorm With Rain In Rajasthan – राजस्थान में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, तेजी से बढ़ेगी सर्दी
राजस्थान में एक पखवाड़े के दौरान दूसरी बार बेमौसम की बारिश की संभावना बन रही है। बड़ी बात यह है कि इस बार बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी होगी।
जयपुर। राजस्थान में एक पखवाड़े के दौरान दूसरी बार बेमौसम की बारिश की संभावना बन रही है। बड़ी बात यह है कि इस बार बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी होगी। मौसम विभाग की माने तो ओलावृष्टि के बाद सर्दी में तेजी से इजाफा होगा। बताया जा रहा है कि तापमान से 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। वहीं, ओलावृष्टि के चलते खेतों में फसलों को नुकसान हो सकता है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और हवाओं का जोर रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में 23 व 24 अक्टूबर को फिर से बेमौसम की बारिश अपना रंग दिखाएगी। इस बार पूर्वी राजस्थान को छोड़ पश्चिमी राजस्थान पर जोर रहेगा। 23 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उधर, 24 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
देश में यहां दिखेगा असर
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके अलावा 22 से 24 अक्टूबर तक लद्दाख और हिमाचल प्रदेश व 23 व 24 को उत्तर पश्चिम भारत के मैदान भागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा।