Rajasthan: विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के आसार, सीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच बातचीत – Rajasthan Leader of Opposition Tika Ram Jully meet CM Bhajan Lal Sharma stalemate likely end in assembly govind singh dotasra check detials

Last Updated:February 27, 2025, 17:24 IST
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार से जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री के चैंबर में सीएम भजनलाल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और अन्य नेताओं के बीच वार्ता हुई. माना जा रहा ह…और पढ़ें
राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध खत्म होने के आसार, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से सीएम भजनलाल शर्मा की बातचीत
जयपुर. राजस्थान विधानसभा से बड़ी खबर आ रही है. सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के आसार हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, रफीक खान, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, श्रीचंद कृपलानी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता करने पहुंचे. विधानसभा में सीएम रूम में बातचीत के लिए सभी नेता पहुंचे हैं. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, बीजेपी विधायक पुष्पेन्द्र सिंह बाली, चंद्रभान आर्या, दीप्ति माहेश्वरी, निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी भी मुख्यमंत्री के कक्ष में पहुंचे हैं.सदन में गतिरोध खत्म करने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संपर्क साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधानसभा कुछ ही देर में आ सकते हैं.
सीएम से बातचीत के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि थोड़ी देर बाद थोड़ी देर बाद आपको अच्छी खबर मिलेगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी कहा कि गतिरोध खत्म होने के आसार हैं.
इससे पहले, कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस के विधायक विधानसभा परिसर के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 17:19 IST
homerajasthan
Rajasthan: सदन में गतिरोध होगा खत्म! सीएम-नेता प्रतिपक्ष के बीच बातचीत