NIRF 2024: भारत के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज की सूची

Last Updated:March 04, 2025, 13:07 IST
Top 50 Medical Colleges: भारत में मेडिकल एजुकेशन की काफी डिमांड है. हर साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नीट परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ हजार अच्छे स्कोर के साथ पास होकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. एनआईआ…और पढ़ें
Top 50 Medical Colleges: इन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट में टॉप रैंक जरूरी
हाइलाइट्स
AIIMS दिल्ली टॉप मेडिकल कॉलेज में शामिल.NIRF 2024 में 50 टॉप मेडिकल कॉलेज में सरकारी और प्राइवेट संस्थान शामिल.मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से करियर सेट हो सकता है.
नई दिल्ली (Top 50 Medical Colleges). शिक्षा मंत्रालय विभिन्न फैक्टर्स को आधार बनाकर NIRF रैंकिंग जारी करता है. इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट समेत सभी सेक्टर्स के संस्थानों की NIRF रैंकिंग जारी करती है. इससे स्टूडेंट्स को देश के टॉप कॉलेज, देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज आदि की डिटेल्स मिल जाती है और उनके लिए एडमिशन लेना आसान हो जाता है.
अगर आप 12वीं पास करके मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एनआईआरएफ रैंकिंग चेक करके सही फैसला ले सकते हैं (Top 50 Medical Colleges as per NIRF Ranking). इस लिस्ट में शामिल कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर, पढ़ाई, फीस, कोर्स, फैकल्टी, प्लेसमेंट, सुविधाओं समेत कई फैक्टर्स पर बेस्ट होते हैं. NIRF रैंकिंग के अनुसार जानिए, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जो हर स्तर पर बेस्ट हैं और जिनमें एडमिशन लेकर आपकी लाइफ सेट हो सकती है.
NIRF 2024: भारत के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज
यहां टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों की सूची दी गई है, जो NIRF 2024 के अनुसार रैंक की गई है. स्कोर और अन्य डिटेल्स के लिए NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org विजिट कर सकते हैं.
1- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु
5- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
6- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ
7- बीएचयू – इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी
8- एम्स, जोधपुर
9- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल
10- श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
11- एम्स, भोपाल
12- एम्स, भुवनेश्वर
13- एम्स, रायपुर
14- अमृता विश्व विद्यापीठम – इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कोच्चि
15- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मेंगलुरु
16- मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC), चेन्नई
17- एम्स, ऋषिकेश
18- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
19- ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
20- सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई
21- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
22- श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
23- डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
24- सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गंगटोक
25- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), तिरुवनंतपुरम
26- एम्स, पटना
27- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), नई दिल्ली
28- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली
29- डीसीएमएस – दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना
30- जामिया हमदर्द – इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
31- वीपीएस – वैद्युत पद्मनाभ संजय मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
32- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS), नई दिल्ली
33- एम्स, नागपुर
34- एम्स, मंगलगिरी
35- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), कोझिकोड
36- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
37- बीजे मेडिकल कॉलेज (BJMC), अहमदाबाद
38- एम्स, राजकोट
39- मेडिकल कॉलेज कोलकाता
40- एम्स, बिबीनगर
41- PSG इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोयंबटूर
42- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), कोट्टायम
43- पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक
44- सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज (SMS), जयपुर
45- महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGMMC), इंदौर
46- केजे सोमैया मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई
47- एनवाईएमसी – नायर हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
48- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), औरंगाबाद
49- मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बेंगलुरु
50- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), अमृतसर
Medical College Admission: मेडिकल कॉलेज से जुड़ी कुछ खास बातें
AIIMS का दबदबा: टॉप 50 में कई AIIMS संस्थान शामिल हैं (दिल्ली, जोधपुर, भोपाल, आदि), जिससे उनकी एक्सीलेंस का अंदाजा लगा सकते हैं.
प्राइवेट vs गवर्नमेंट: इस लिस्ट में सरकारी और निजी, दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज हैं, जैसे CMC वेल्लोर और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (प्राइवेट), जबकि AIIMS और PGIMER सरकारी हैं.
भौगोलिक वितरण: ये कॉलेज देशभर में स्थित हैं- दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आदि.
First Published :
March 04, 2025, 13:07 IST
homecareer
ये हैं देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज, 1 में भी मिल गया एडमिशन तो सेट होगी लाइफ