कर्मचारी लगा रहा था चूना, फ्री बिजली की देता था गारंटी, बिल 0 आया तो पहुंची टीम, मीटर स्कैन करते ही उड़ गए होश

Last Updated:March 04, 2025, 12:07 IST
जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी प्रवीण कुमार मेघवाल ने पैसे लेकर प्राइवेट कंपनी के मीटर लगाए, जिससे बिजली चोरी हो रही थी. जांच में खुलासा होने पर उसे निलंबित कर जेल भेजा गया.
अपने ही डिस्कॉम डिपार्टमेंट को कर्मचारी प्रवीण लगा रहा था चूना
हाइलाइट्स
प्रवीण कुमार ने प्राइवेट मीटर लगाकर बिजली चोरी की.जांच में खुलासा होने पर प्रवीण कुमार निलंबित और जेल भेजा गया.प्रवीण ने 6 उपभोक्ताओं के असली मीटर बदलकर प्राइवेट मीटर लगाए थे.
जोधपुर. एक कहावत आपने सुनी होगी कि घर का बैदी लंका ढाए और इस कहावत का अर्थ भी आप भलीभांति जानते हैं. मगर इस कहावत को सच कर दिखाया है जोधपुर डिस्कॉम के ही कर्मचारी ने जिसने कुछ पैसों की लालच में अपने ही डिपार्टमेंट को चूना लगाने का काम किया है. जोधपुर में बिजली कर्मचारी ने पैसे लेकर लोगों के प्राइवेट कंपनी के मीटर लगा दिए. तीन महीने से एक उपभोक्ता का बिल शून्य आया तो जांच करने विजिलेंस टीम पहुंची. टीम ने मीटर को स्कैन करने की कोशिश की तो वह स्कैन नहीं हुआ. जैसे ही बॉक्स को खोलकर देखा तो मीटर बिजली विभाग का नहीं होकर प्राइवेट कंपनी का निकला. मामले का खुलासा होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
डिस्कॉम एएसपी नरेंद्र सिंह चौधरी की मानें तो धोखाधड़ी कर निजी कंपनी के मीटर लगाने के मामले में बिलाड़ा सब स्टेशन अटेंडर-द्वितीय प्रवीण कुमार मेघवाल को 28 फरवरी को पकड़ा था. शनिवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया. बिजली डिस्कॉम ने भी कर्मचारी को निलंबित कर लिया. बिजली विभाग की ओर से कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का बिलाड़ा थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है.
स्पॉट बिलिंग की तो हुआ खुलासाउप अधीक्षक (विजिलेंस) मदनलाल रायल ने कहा कि-ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम के लिए कर्मचारियों की एक टीम घरों में लगे मीटर को डिजिटल डिवाइस से स्कैन करती है और मौके पर ही लोगों को बिजली बिल सौंप दिए जाते हैं. 11 फरवरी को एक टीम बिलाड़ा में बींजवाड़िया रोड निवासी भीमराज आचार्य के घर पहुंची. पिछले दो-तीन महीने से उसका बिल शून्य आने की शिकायत आ रही थी. डिस्कॉम टीम ने घर में लगे मीटर को स्कैन करने का प्रयास किया, लेकिन डिवाइस उसे स्कैन नहीं कर पाई. इसके बाद एक्सईएन (सीवीएस) निंबाराम जाणी, एईएन अशोक कुमार विश्नोई और जेईएन मोनिका गोयल ने इसकी पड़ताल की. उन्होंने बताया- टीम ने मीटर बॉक्स खोलकर देखा, तो पता चला कि प्राइवेट कंपनी का मीटर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी.
इस तरह हुआ खुलासाटीम ने घर में मौजूद महिलाओं पूछा तो उन्होंने बताया कि ये मीटर डिस्कॉम के कर्मचारी प्रवीण कुमार ने लगाया था. टीम ने वीसीआर भरकर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया. डिस्कॉम ग्रामीण थानाधिकारी मनोहर सिंह सांखला की देखरेख में एएसआई त्रिलोकचंद ने इसकी जांच की तो पता चला कि प्रवीण कुमार ने 6 उपभोक्ताओं के असली मीटर बदलकर प्राइवेट मीटर लगाए थे.
यह कार्य करता था निलंबित कर्मचारीप्रवीण की ड्यूटी निलंबित होने से पहले भावी गांव में थी. उसका मूल काम भावी में जीएसएस पर बिजली सप्लाई ऑन या ऑफ करने की रहती थी. इसके बाद भी वह बिलाड़ा में लोगों के घरों में प्राइवेट मीटर लगाने का काम कर रहा था. डिस्कॉम अधिकारियों को यह भी पता चला है कि प्रवीण ने साल 2023 में जैतीवास गांव के एक उपभोक्ता को फर्जी रसीद बनाकर रुपए हड़प लिए थे. उस वक्त भी तत्कालीन एईएन एमके बोहरा की ओर से बिलाड़ा थाने में केस भी दर्ज कराया गया था.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 12:07 IST
homerajasthan
कर्मचारी दे रहा था फ्री बिजली, 0 आया बिल तो पहुंची टीम, मीटर देख उड़े होश