World

जर्मनी के रोस्टॉक समुद्र तट पर कपड़े पहनकर एंट्री नहीं.

Last Updated:March 04, 2025, 15:23 IST

Beaches Ban Clothed Visitors: जर्मनी के रोस्टॉक में नए नियमों के तहत न्यूडिस्ट समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने वालों को प्रतिबंधित किया गया है. इसका उद्देश्य न्यूडिटी के पक्षधरों को बिना दखल के आनंद लेने देना है…और पढ़ेंवो समुद्र तट जहां कपड़े पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

जर्मनी के रोस्टॉक में नए नियमों के तहत न्यूडिस्ट समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने वालों को प्रतिबंधित किया गया है.

हाइलाइट्स

रोस्टॉक के समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंधन्यूडिस्ट समुद्र तटों पर बिना दखल के अनुभव का आनंदनियमों का उद्देश्य फ्री बॉडी कल्चर की भावना बनाए रखना

Beaches Ban Clothed Visitors: दुनिया के कुछ समुद्र तटों पर विजिटर्स के लिए अलग-अलग नियम हैं. कुछ समुद्र तटों पर न्यूडिटी या नग्न रहने की अनुमति नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर कपड़े उतारना स्वीकार्य है. लेकिन अगर आप जर्मनी के कुछ खास समुद्र तटों पर जा रहे हैं, तो आपको हैरान होना पड़ सकता है. क्योंकि अगर आप ज्यादा कपड़े हुए हैं तो आपको वहां से बाहर निकाला जा सकता है. जर्मनी के रोस्टॉक में, नए नियम समुद्र तट वार्डन को उन लोगों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार दे रहे हैं जो केवल प्रकृतिवादियों के लिए तय समुद्र तटों पर बहुत ज्यादा कपड़े पहने हुए नजर आते हैं. नियमों के अनुसार वार्डन को स्विमसूट और कवर-अप पहनकर धूप सेंकने वालों पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति है.

फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी जर्मनी के समुद्र तटों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. ये समुद्र तट विशेष रूप से प्रकृतिवादियों के बीच लोकप्रिय हैं जो कुदरती रूप में शरीर की स्वीकार्यता और नग्नता में विश्वास करते हैं. जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर स्थित रॉस्टॉक में, नए नियमों के तहत समुद्र तट वार्डन को यह अधिकार दिया गया है कि वे केवल न्यूडिटिस्ट के लिए बने समुद्र तटों पर अत्यधिक कपड़े पहने हुए लोगों पर प्रतिबंध लगा सकें. रोस्टॉक की टूरिज्म अथॉरिटी ने नगर परिषद को सौंपे गए 23-पृष्ठों के नियमों में कहा, “ये समुद्र तट केवल न्यूडिस्ट लोगों के लिए रिजर्व हैं. कपड़े पहनकर समुद्र में नहाना और कपड़े पहनकर धूप सेंकना मना है.”

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या है ब्लू घोस्ट लैंडर, क्यों भेजा गया वो चंद्रमा पर, क्या करेगा वहां 

… ताकि कोई दखलअंदाजी ना होसीएनएन के अनुसार, यह नियम बनाने का उद्देश्य चीजों को स्पष्ट करना है. इसकी जरूरत तब पड़ी जब कपड़े पहन कर धूप सेंकने वालों और न्यूडिटी के पक्षधर दोनों ओर से शिकायतों की बाढ़ आ गई. रॉस्टॉक टूरिज्म के मोरित्ज़ नौमान के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नियम का उद्देश्य लोगों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करना नहीं है; बल्कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग ऐसा करना चाहते हैं, वे दूसरों के दखल के बिना इस अनुभव का आनंद ले सकें. इस नियम को लागू करने के लिए इलाके में गश्त की जाएगी. जो लोग अपनी तैराकी पोशाक, बिकनी या ट्रंक उतारने से इनकार करते हैं, उनसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा, बल्कि उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Explainer: वो कौन सा पड़ोसी देश जहां की जेलों में बंद हैं सबसे ज्यादा भारतीय, किन अपराधों में हैं सलाखों के पीछे

फ्री बॉडी कल्चर की भावना बनाए रखने पर जोररॉस्टॉक में 15 किमी लंबा समुद्र तट है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित है. यहां आने वाले सभी लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. जो लोग नैचुरिज्म में रुचि रखते हैं, उनके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. लेकिन घूरना, तस्वीरें लेना या आपत्तिजनक टिप्पणी करना सख्त मना है. उत्तरी और बाल्टिक सागर पर लगभग 3,700 किलोमीटर लंबी तटरेखा के साथ, जर्मनी लंबे समय से न्यूडिस्ट के लिए शरणस्थल रहा है. अधिकारी यह कदम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि वे इन रेतीले क्षेत्रों को फ्रीकोर्परकल्चर (एफकेके) या फ्री बॉडी कल्चर की भावना के अनुरूप बनाए रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन है बांग्लादेश का छात्र नेता नाहिद इस्लाम, जिसने केजरीवाल से प्रेरित होकर बनाई अपनी पार्टी… किंग होंगे या किंगमेकर

दुनिया भर में लोकप्रिय बना हुआ है प्रकृतिवादयह आंदोलन जर्मनी में लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, जो लगभग 130 साल पहले शुरू हुई थी. यह इस विचार पर जोर देता है कि नैचुरिज्म मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बना सकता है. रिपोर्ट के अनुसार युवा लोग इस आंदोलन में कम शामिल हो रहे हैं. इस प्रकार, रोस्टॉक के नैचुरिस्ट समुद्र तटों की संख्या 37 से घटकर 27 रह गई है. वहीं, जर्मन एसोसिएशन फॉर फ्री बॉडी कल्चर (डीएफके) की सदस्यता में भारी कमी आई है. जो एक चौथाई सदी पहले 65,000 थी, जो आज लगभग 30,000 रह गई है. विश्व स्तर पर, नैचुरिज्म या प्रकृतिवाद लोकप्रिय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप हो या पुतिन हर मेहमान से हैदराबाद हाउस में ही क्यों मिलते हैं पीएम मोदी, किसने करवाया था इसका निर्माण

दुनिया भर में न्यूडिटी के लिए मशहूर 5 समुद्र तट

हाउलोवर बीच, फ्लोरिडा (अमेरिका): नैचुरिज्म और प्रकृतिवादियों के बीच यह समुद्र तट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यहां साफ पानी और आरामदायक माहौल है. 

प्लेज डी ताहिती, सेंट-ट्रोपेज (फ्रांस) : न्यूडिस्ट के लिए एक प्रसिद्ध और अनुकूल समुद्र तट, जहां मशहूर हस्तियां सन बॉथ के लिए आती हैं.

रेड बीच, क्रेते (ग्रीस) – लाल चट्टानों वाली एक एकांत खाड़ी और प्रकृतिवादियों का स्वागत करने का इसका एक लंबा इतिहास है.

लेडी बे बीच, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – एक सुरम्य और शांतिपूर्ण समुद्र तट, शहर से बस इतनी दूर है कि एक छोटी नौका की सवारी कर यहां पहुंचा जा सकता है.

लिटिल बीच, माउई, हवाई (अमेरिका) – एक ऐसा स्वर्ग जहां न्यूड होकर धूप सेंकने का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही लुभावने सूर्यास्त का भी आनंद लिया जा सकता है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 04, 2025, 15:23 IST

homeknowledge

वो समुद्र तट जहां कपड़े पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj