यूक्रेन-अमेरिका संबंध: जेलेंस्की का डैमेज कंट्रोल और मिनरल्स डील प्रस्ताव

Last Updated:March 05, 2025, 06:41 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने के लिए मिनरल्स डील और शांति वार्ता की पेशकश कर रहे हैं. ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य मदद रोक दी है, जिससे जेलेंस्की चिंतित हैं.
वोलोडिमीर जेलेंस्की अमेरिका के साथ दोस्ती बचाने के लिए अब डैमेज कंट्रोल मोड में नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो- AP)
हाइलाइट्स
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य मदद रोक दी, जेलेंस्की चिंतित.जेलेंस्की ने ट्रंप से रिश्ते सुधारने को मिनरल्स डील की पेशकश की.जेलेंस्की ने शांति वार्ता और कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव रखा.
कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अमेरिका के साथ दोस्ती बचाने के लिए अब डैमेज कंट्रोल मोड में नजर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी बकझक पूरी दुनिया की सुर्खियों में रही, लेकिन अब जेलेंस्की उनसे दोस्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब खबर है कि वह यूक्रेनी मिनिरल्स को लेकर डील करके ट्रंप के दिल में वापस जगह बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.
बीते शुक्रवार व्हाइट हाउस में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ जेलेंस्की की बैठक बेहद गरमागरम रही. ट्रंप ने जेलेंस्की पर ‘वर्ल्ड वॉर 3 के साथ जुआ खेलने’ का आरोप तक लगा दिया और उन्हें साफ शब्दों में कहा कि ‘आपका देश बड़ी मुसीबत में है.’ इसके बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि जेलेंस्की को हाथ खाली लौटना पड़ा और दोनों देशों के बीच होने वाली मिनरल्स डील भी अधर में लटक गई.
जेलेंस्की का डैमेज कंट्रोलइस अप्रिय घटनाक्रम के बाद जेलेंस्की ने मंगलवार को एक बड़ा बयान जारी कर माहौल को सुधारने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन शांति वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार है. कोई भी देश हमसे ज्यादा शांति नहीं चाहता. हम जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर बैठना चाहते हैं ताकि स्थायी शांति की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अमेरिका के साथ भविष्य में सहयोग और संचार को रचनात्मक बनाना चाहते हैं. व्हाइट हाउस में जो हुआ, वह वैसा नहीं था जैसा होना चाहिए था. हमें इसे सही करने का समय आ गया है.’
यूक्रेन ने ट्रंप को मनाने के लिए बढ़ाया मिनरल्स डील का प्रस्तावट्रंप से रिश्ते सुधारने के लिए जेलेंस्की ने अब रुकी हुई मिनरल्स डील को फिर से साइन करने की पेशकश कर दी है. इस समझौते से यूक्रेन को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि उसे अमेरिका की सुरक्षा गारंटी भी मिल सकती है. जेलेंस्की ने कहा, “हम इस डील को किसी भी समय, किसी भी फॉर्मेट में साइन करने को तैयार हैं.”
शांति समझौते के लिए रखा नया प्रस्तावजेलेंस्की ने संभावित संघर्षविराम को लेकर एक नई योजना भी सामने रखी. उन्होंने कहा कि शांति प्रक्रिया की शुरुआत कैदियों की रिहाई और आकाश में युद्ध विराम (मिसाइल और ड्रोन हमलों पर प्रतिबंध) से हो सकती है. इसके बाद समुद्री संघर्ष पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने रूस को भी इस पहल में शामिल होने का न्योता दिया.
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद, बढ़ी चिंताट्रंप प्रशासन ने इस बैठक के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगाने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक, यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक जेलेंस्की औपचारिक रूप से शांति वार्ता की प्रतिबद्धता नहीं जताते. इससे यूक्रेन की सैन्य स्थिति पर बड़ा असर पड़ सकता है, क्योंकि रूस के खिलाफ जारी युद्ध में अमेरिका से मिलने वाली मदद बेहद महत्वपूर्ण है.
यूक्रेन के लिए यह कूटनीतिक लड़ाई उतनी ही अहम है जितनी कि युद्ध के मैदान में जारी संघर्ष. जेलेंस्की अब अपने बयानों और प्रस्तावों के जरिए ट्रंप को मनाने में जुटे हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ट्रंप के कार्यकाल में ही अमेरिका ने यूक्रेन को जेवलिन मिसाइलें दी थीं, जिसके लिए वह आभारी हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप इस नए शांति प्रस्ताव और मिनरल्स डील को लेकर क्या रुख अपनाते हैं. क्या जेलेंस्की की यह कूटनीतिक पहल अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों में आई खटास को कम कर पाएगी या फिर ट्रंप अपने सख्त रुख पर कायम रहेंगे?
First Published :
March 05, 2025, 06:38 IST
homeworld
US से दोस्ती बचाने को लाख जतन कर रहे जेलेंस्की, अब डील से करेंगे ट्रंप को खुश!