इस सस्ते फोन में मिलता है 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, देख कर हर कोई हुआ फिदा, ₹2000 कम हुआ दाम-realme p1 5g price slash get 2000 rupees discount on mobile 6gb ram best player of amoled display

हाइलाइट्स
रियलमी P1 5g पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है.कैमरे के तौर पर इस वेरिएंट में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल कैमरा है.सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
रियलमी अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए-नए फोन की पेशकश करता है. ऐसे में कई बार समझ में नहीं आता है कि आखिर कौन सा फोन खरीदा जाए. हालांकि हर कोई चाहता है कि कोई ऐसा फोन खरीदा जाए जिसपर किसी न किसी तरह का ऑफर दिया जाता हो. तो ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी ही तलाश में हैं तो आपके लिए हम रियलमी के दमदार फोन के ऑफर की जानकारी लाए हैं. रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी P1 5G को ग्राहक 14,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 6जीबी, 128जीबी के लिए है.
फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस फोन को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ AMOLED डिस्प्ले’ फोन कहा गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
Realme P1 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. Realme P1 5G पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स रेड कलर में उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
Photo: Realme
रियलमी P1 5g फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड RealmeUI 5.0 पर काम करता है. इसके अलावा रियलमी ने इस डिवाइस के साथ 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच देने का वादा भी किया है. Realme P1 मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
कैमरे के तौर पर इस वेरिएंट में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल B&W सेकेंडरी सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 06:34 IST