भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल…सूर्या ने किया बड़ा दावा, रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Last Updated:March 08, 2025, 22:20 IST
भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा. उन्होंने टीम इंडिया की खूबियां गिनाते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित को नेक दिल इंसान बताया.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि रविवार को भारत चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने जा रहा है.सूर्या ने कहा कि जिस तरह से टीम इंडिया टूर्नामेंट में खेल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम चैंपियन बनेगी. सूर्या ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ भी की है. उनका कहना है कि हिटमैन सबसे ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान हैं. जिन्होंने हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘वह बहुत स्वाभाविक और सहज इंसान हैं. वह कुछ भी करते हैं उसमें दूसरों को आगे रखते हैं. और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं. उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है. वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर बेहद स्वाभाविक इंसान है.उनका दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं.’ सूर्यकुमार ने इसके साथ ही कहा कि भारत रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल फाइनल से पहले बोले- कल मैच खत्म होने के बाद…
उन्होंने कहा, ‘भारत कल फाइनल जीतने जा रहा है. भारत पिछले दो वर्ष से शानदार क्रिकेट खेल रहा है. और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए.’ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में कदम रखा जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.
भारतीय बैटिंग विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के इर्द गिर्द रहेगी जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ कहर ढा सकते हैं. वरुण इस टूर्नामेंट में बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं और वह इस टीम के खिलाफ 5 विकेट भी ले चुके हैं. फाइनल में उनका खेलना तय है. भारतीय टीम फाइनल में भी 4 स्पिनर के साथ उतरेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 22:20 IST
homecricket
भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल…सूर्या ने किया बड़ा दावा