इस हीरोइन को कई प्रोड्यूसर्स ने दिया धोखा, फिल्मों में रोल देने का करते का वादा, फिर बाद में हो जाते थे गायब

Last Updated:March 11, 2025, 14:50 IST
Nora Fatehi On Bollywood Producers: नोहा फतेही के डांस के लोग दीवाने हैं. वह अपने यूनीक डांस स्टाइल से हर गाने में धमाल मचा देती हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने बताया कि कई प्रोड्यूसर्स अगली फिल्म में रोने देने क…और पढ़ें
एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)
हाइलाइट्स
एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर्स पर धोखा देने का आरोप लगाया.फ्री में गाने के बदले रोल देने का करते थे वादा.काम निकल जाने के बाद कभी ऑफर नहीं की फिल्म.
नई दिल्ली. नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले एक दशक से काम रही हैं. वह ‘आइटम सॉन्ग्स’ में अपने यूनीक डांस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा वह कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने ‘क्रैक’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ और अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ के साथ एक्टिंग में वापसी की है. इस बीच नोरा फतेही ने खुलासा किया कि कई प्रोड्यूसर्स अपनी अगली फिल्म में रोल देने के बदले में उन्हें फ्री में गाने करने के लिए कहते थे, लेकिन बाद में वे गायब हो जाते थे. ऐसा कई बार उनके साथ हो चुका है.
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने कहा, ‘मैं चीजों के लिए रोना बंद कर दिया, क्योंकि मैं बहुत रोती थी. मुझे रिजेशन से बहुत दुख होता था. अचानक मुझे एहसास हुआ कि ये चीजें मायने नहीं रखतीं, क्योंकि अगर आप मुझे ना कहते हैं, अगर आप मुझे मौका नहीं देते, तो मैं खुद वो मौके बना लूंगी. मेरे पास रिसोर्सेस हैं. मैं बात कर सकती हूं, मैं स्मार्ट हूं, मैं खुद को बेच सकती हूं. मुझे किसी और की जरूरत नहीं है.’
नोरा फतेही ने किया चौंकाने वाला खुलासाउन्होंने आगे कहा, ‘मैंने लोगों पर निर्भर रहना बंद कर दिया. मैंने एजेंसियों, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निर्भर रहना बंद कर दिया. उनमें से कुछ मेरे पास आते और कहते थे अरे, क्या आप मेरी फिल्म के लिए एक गाना कर सकती हैं और हम आपको अगली फिल्म में रोल देंगे. लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करते थे. आप जानते हैं, कितने डायरेक्टर्स ने मेरे साथ ऐसा किया है और फिर गायब हो गए. तो अब मैंने उन पर डिपेंड रहना बंद कर दिया है. मैं वही करूंगी, जो मुझे करना है. मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए और इसी तरह मैं आगे बढ़ रही हूं.’