Arvind Singh Mewar passed away : उदयपुर में करवाई थी डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत, पर्यटन को दिलाई नई पहचान

Last Updated:March 16, 2025, 12:18 IST
Arvind Singh Mewar Profile : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का आज उदयपुर में निधन हो गया. अरविंद सिंह का उदयपुर को पर्यटन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा है. जा…और पढ़ें
अरविंद सिंह मेवाड़ उदयपुर के पूर्व महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे.
(Photo Credit : x.com/VasundharaBJP)
हाइलाइट्स
अरविंद सिंह मेवाड़ का उदयपुर में निधन.उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत की.पर्यटन विकास में अहम योगदान दिया.
उदयपुर. उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद मेवाड़ का निधन होने जाने से समूचे मेवाड़ में उदासी छाई हुई है. अरविंद सिंह मेवाड़ का उदयपुर के लिए विशेष योगदान रहा है. उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत करवाने का श्रेय अरविंद सिंह मेवाड़ को ही जाता है. उनकी सक्रियता के समय उदयपुर ने पर्यटन क्षेत्र में भी बड़े आयाम हासिल किए थे. उन्होंने एकलिंगजी मंदिर के जीर्णोद्धार सहित उदयपुर के पर्यटन विकास के लिए किए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए. उनके एक पुत्र लक्ष्यराज सिंह हैं.
करीब 80 वर्षीय अरविंद सिंह मेवाड़ ने आज सुबह उदयपुर सिटी पैलेस में अंतिम सांस ली. उसके बाद सिटी पैलेस में पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया. अरविंद सिंह लंबे समय से बीमार थे. वे सिटी पैलेस के शंभू निवास में रहते थे और यहीं उनका इलाज चल रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ उदयपुर के पूर्व महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था.
एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थेश्रीजी हुजूर के नाम से प्रसिद्ध अरविंद सिंह मेवाड़ का जन्म 13 दिसंबर, 1944 को हुआ था. अरविंद सिंह ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की. उसके बाद उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली थी. अरविंद सिंह ने अमेरिका में कुछ समय जॉब भी किया. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. इसके अलावा वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.
अंतिम यात्रा कल सुबह 11 बजे शुरू होगीअरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरी राजसी परंपरा के साथ किया जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी. उससे पहले सुबह 7 बजे उनकी पार्थिव देह को आमजन के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अंतिम यात्रा शंभू निवास से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट होते हुए महासतियां के लिए प्रस्थान करेगी. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर पूर्व राजघरानों के सदस्यों, दिग्गज राजनीतिज्ञों और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 12:18 IST
homerajasthan
अरविंद सिंह मेवाड़ नहीं रहे, उदयपुर को बनाया था डेस्टिनेशन वेडिंग सिटी