किसान खेती में अपना लें यह तकनीक, फसल को खरपतवार से मिल जाएगी निजात, पैदवार में भी होगी बढ़ोतरी

Last Updated:March 27, 2025, 15:07 IST
Agricultural Mulching Technique Benefits: मल्चिंग तकनीक किसानों के लिए बेहद कारगर है. इस तकनी को अपनाकर फसल को बचाया जाता है.यह तकनीक मिट्टी की नमी को बनाए रखने में मदद करता है. इस तकनीक से फसल के आस-पास पानी स…और पढ़ेंX
मल्चिंग तकनीक से खेती
हाइलाइट्स
मल्चिंग तकनीक से फसल को खरपतवार से बचाया जा सकता है.यह तकनीक मिट्टी की नमी बनाए रखने में मदद करती है.कम पानी वाले इलाकों में भी अच्छी खेती संभव है.
सिरोही: अगर आप भी एक किसान हैं और अपनी फसल को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस खास तकनीक का उपयोग कर अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मल्चिंग तकनीक की. सिरोही जिले के आमथला तपोवन में इस तकनीक से खेती कर उत्पादन को बढ़ाने में सफलता हासिल की है. यहां खेती कर रहे ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीके शरत भाई ने बताया कि यहां हो रही खेती में मल्चिंग तकनीक को अपनाकर खरपतवार से फसल को बचाया जाता है. फसल के आस-पास लगने वाली खरपतवार फसल को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है.
ऐसे करें मल्चिंग तकनीक से खेती
बीके शरत भाई ने बताया कि मल्चिंग मिट्टी की सतह को जैविक या अकार्बनिक सामग्री से ढकने की एक कृषि और बागवानी तकनीक है. यहां बुवाई से पहले प्लास्टिक की मल्च (शीट) बिछाई जाती है. जिस जगह बीज रोपण करना होता, वहां छोटे छेद कर दिए जाते हैं. इसके बाद उन पर ड्रिप सिस्टम से सिंचाई की जाती है. फसल कटाई के बाद मल्च को हटाया जाता है. इससे पौधे के आस-पास नमी कम होने और सूर्य की सीधे रोशनी नहीं आती है. बिना रोशनी और ऑक्सीजन के खरपतवार नहीं पनपती है.
मल्चिंग तकनीक से मिलेंगे ये फायदें
यह तकनीक मिट्टी की नमी को बनाए रखने में मदद करता है. खरपतवारों को फसल से रोकने में मदद मिलने के साथ ही मिट्टी की संरचना में भी सुधार करने में मदद मिलती है. इस तकनीक का उपयोग कर फसल के आस-पास पानी से होने वाले मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद भी मिलती है. उपज के नुकसान को कम कर किसान फसल की पैदावार को बढ़ा सकता है. वहीं इस तकनीक से पौधों को बीमारियों और कीटों से बचाया जा सकता है. इसमें उपयोग होने वाले ड्रिप सिस्टम की वजह से सिंचाई के लिए पानी की भी कम जरूरत पड़ती है और कम पानी वाले इलाकों में भी अच्छी खेती की जा सकती है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 15:07 IST
homeagriculture
खेती के लिए बेस्ट है यह तकनीक, खरपतवार की टेंशन हो जाएगी समाप्त