जयपुर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति, लोगों में फैला आक्रोश, पुलिस फोर्स तैनात

Last Updated:March 29, 2025, 14:23 IST
Jaipur News : जयपुर में असामाजिक तत्वों ने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को खंडित कर दिया. इससे लोग भड़क उठे और उन्होंने टोंक रोड पर टायर जलाकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. सांसद बेनीवाल ने इसे धार्मिक भावनाओं क…और पढ़ें
जयपुर में वीर तेजाजी महाराज मंदिर के बाहर प्रदर्शन करते गुस्साए लोग.
हाइलाइट्स
जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित की गई.टोंक रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर हालात काबू में किए.
जयपुर. राजधानी जयपुर में असामाजिक तत्वों ने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को खंडित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और सड़कों पर आ गए. दोपहर होते-होते तनाव जैसे हालात हो गए. आक्रोशित लोगों ने टोंक रोड पर टायर जलाकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर को हुई बताई जा रही है. शहर के प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 3 में स्थित तेजाजी मंदिर में स्थापित मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. शनिवार को सुबह जैसे ही लोगों ने इसे देखा तो वे आग बबूला हो गए. घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मौके पर तैनात की भारी फोर्सलपुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे बेहद गुस्से में थे. नाराज लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में वहां भीड़ बढ़ती गई. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने टोंक रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू दिया. इसके कारण वहां ट्रैफिक जाम हो गया. इस पर पुलिस के आलाधिकारी और भारी फोर्स वहां पहुंची.
सांसद बेनीवाल बोले-यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिशनागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है. यह सिर्फ मूर्ति नहीं यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है. यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है. आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार तुरंत इस पर संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे. धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे.
हालात फिलहाल काबू में हैफिलहाल पुलिस भीड़ के गुस्से को शांत करने का प्रयास कर रही है. वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है. हालात फिलहाल काबू में है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 14:23 IST
homerajasthan
जयपुर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति, बवाल मचा