Entertainment

Ranveer Allahbadia ने नए शो से फिर की Youtube पर वापसी, बोले- ‘मुझ पर ब्रेक थोपा गया था लेकिन इसने मुझे…’

नई दिल्लीः लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia ), जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, वे एक बार फिर से चर्चा में हैं. हालांकि, इस बार वे अपने किसी विवादित बयान को लेकर नहीं बल्कि एक नई शुरुआत को लेकर सुर्खियों में शुमार हुए हैं. दरअसल, उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी भूमिका को लेकर विवाद और कानूनी जांच के बाद अब आधिकारिक तौर पर द रणवीर शो (The Ranveer Show) को फिर से शुरू कर दिया है. हालांकि, यह वापसी, उनके दृष्टिकोण में बदलाव के साथ आई है, क्योंकि रणवीर ने आगे चलकर अधिक जिम्मेदारी से कंटेंट बनाने के अपने इरादे को जाहिर किया, साथ ही यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपने ब्रेक के दौरान क्या सीखा.

द रणवीर शो के लिए एक नई शुरुआत

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर, अल्लाहबादिया ने ‘डियर इंडिया’ शीर्षक के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बैकलैश, कंटेंट बनाने से दूर रहने और आगे क्या करने के प्लान पर विचार किया है. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आपके सकारात्मक संदेशों ने मुझे और मेरे परिवार की बहुत मदद की क्योंकि यह दौर हमारे लिए बहुत कठिन था.’ अल्लाहबादिया ने स्वीकार किया कि उनके ब्रेक ने उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि प्रार्थना और ध्यान जैसे मुकाबला करने के तरीकों ने उन्हें विवाद के तनाव से निपटने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘मैं 10 सालों से बिना किसी ब्रेक के हर वीक कई वीडियो अपलोड कर रहा हूं. यह ब्रेक मुझ पर थोपा गया था या कहें जबरन दिया गया था, लेकिन इसने मुझे धैर्य रखना सिखाया.’

अब सावधानी से काम करेंगे रणवीरअपने आधिकारिक वीडियो में, अल्लाहबादिया ने अपने फॉलोअवर्स को आश्वस्त किया कि वो अधिक सावधान और विचारशील होंगे. उन्होंने कहा, ‘अगले 10, 20, 30 सालों में जब मैं कंटेंट बनाऊंगा, तो मैं इसे और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा. ये मैं आपसे वादा करता हूं, मैं हर दिन बेहतर होता जाऊंगा.’ उन्होंने यह भी बताया कि पॉडकास्टिंग के लिए उनका जुनून कितना है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसे खत्म करने के बाद एक और कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप में से हर कोई इस नए अवसर में मेरा साथ देगा.’

विवादित बातों के कारण कानूनी मुश्किल में फंस गए थे रणवीरइंडियाज गॉट लेटेंट विवाद यह विवाद कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अल्लाहबादिया द्वारा की गई विवादित बातें, गाली गलौज से उपजा, जिसे कई लोगों ने अनुचित और आपत्तिजनक माना. भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के तहत उल्लंघन का हवाला देते हुए गुवाहाटी में एक सहित कई एफआईआर दर्ज की गईं थी. जनता से कड़ी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, अल्लाहबादिया ने औपचारिक माफी मांगी और कहा, ‘यह हास्यपूर्ण नहीं था… यह सिर्फ अनुचित नहीं था. यह मजेदार भी नहीं था. मैंने कॉमेडी के क्षेत्र में कोई खास बदलाव नहीं किया है… कॉमेडी मेरी चीज नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं.’

इन घटनाओं के कारण उन्हें कई कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था. अल्लाहबादिया को 7 मार्च को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में बुलाया गया था. दिन के अंत में, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने पॉडकास्ट के लिए ज्यादा सावधानी के साथ कंटेंट बनाने की अनुमति दे दी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj