पहले नाक में फंसा मोती फिर फंसी यह तीन इंच की नुकीली चीज…देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, ऐसे निकाला

Last Updated:April 05, 2025, 18:25 IST
Pali News : पाली जिले में 4 साल की इशिता के नाक में 3 इंच की सुई फंस गई थी. बांगड़ अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सुई और मोती निकाला. इशिता अब पूरी तरह ठीक है.X
बच्ची के नाक में घुसी सुई
हाइलाइट्स
4 साल की इशिता के नाक में 3 इंच की सुई फंस गई थीडॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सुई और मोती निकालाइशिता अब पूरी तरह ठीक है
पाली. अगर आपके हाथ या पैर पर सुई चुब जाए तो आप दर्द से कराह उठते हैं मगर सोचिए जब वही सुई आपके नाक में जाकर फंस जाए तो आपका क्या हाल होगा. ऐसा ही एक मामला सामने पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में पहुंचा जहां पर 4 वर्ष की एक छोटी सी मासूम बच्ची के नाक में 3 इंच की लंबी सुई अटक गई. परिजन सुई निकलवाने के लिए बच्ची को लेकर बांगड अस्पताल पहुंचे तो यहां पर डॉक्टर्स की टीम ने घंटों तक कोशिश कर सुई को निकालने का काम किया और बच्ची को राहत पहुंचाने का काम किया.
दरअसल, खेल-खेल में बच्ची के नाक में ब्रेसलेट का मोती फंस गया था. मां ने इसे निकालने के लिए सुई के अगले हिस्से को मोड़ा और बच्ची की नाक में फंसे मोती को निकालने की कोशिश की. लेकिन मोती निकालने के चक्कर में सुई भी नाक में फंस गई. बच्ची की हालत देखते हुए परिवार ने उसे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक घंटे के अंदर बच्ची की नाक से सुई और मोती दोनों को बाहर निकाला.
ऑपरेशन कर निकाला बाहरडॉक्टरों ने बताया कि सुई और मोती नाक के सॉफ्ट टिशू में फंसे थे. पहले एक्सरे कराया. इसके बाद ऑपरेशन कर दोनों चीजें निकाल दी गईं. बच्ची अब पूरी तरह ठीक है. मामला पाली जिले के नाडोल गांव का है.
इस तरह नाक में घुसी सुईबच्ची की मां डिंपल ने बताया कि उनकी 4 साल की बेटी इशिता घर में खेल रही थी. खेलते समय उसके हाथ में पहने ब्रेसलेट का एक मोती उसकी नाक में फंस गया. इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जब मैंने चेक किया तो नाक में मोती जैसी चीज नजर आई. इसे निकालने के लिए मैं घर में रखी एक लंबी सुई लाई. मैंने सुई का अगला हिस्सा मोड़कर मोती को निकालने की कोशिश की. इस दौरान सुई का नुकीला सिरा बच्ची की नाक में अटक गया. इशिता बुरी तरह रोने लगी. उसकी नाक से खून बहने लगा. मैं बहुत घबरा गई. हम इशिता को तुरंत नाडोल हॉस्पिटल ले गए. वहां नाक का एक्स-रे किया गया. डॉक्टरों ने बच्ची को पाली रेफर कर दिया.
चिकित्सकों की टीम ने बच्ची को पहुंचाई राहतबांगड़ हॉस्पिटल में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोहित पांडे और उनकी टीम ने बच्ची का इलाज किया. डॉक्टरों ने एक्स-रे के बाद ऑपरेशन कर नाक में फंसी सुई और ब्रेसलेट का मोती निकाल दिया. डिंपल ने बताया कि अब उनकी बच्ची पूरी तरह ठीक है और घर पर है.
First Published :
April 05, 2025, 18:25 IST
homerajasthan
पहले नाक में फंसा मोती फिर फंसी 3 इंच की नुकीली चीज…देख डॉक्टरों के उड़े होश