दुल्हन ने प्यार से दी ससुरालवालों को धोखे की झप्पी, होश में आते ही फिर उड़ गए ‘होश’, जानें क्या गुल खिलाए?

Last Updated:April 07, 2025, 14:53 IST
Churu News : चूरू जिले में एक दुल्हन ने शादी के महज तीसरे दिन ही ऐसा कारनाम कर डाला कि ससुराल वाले सदमे में आ गए. नई नवेली दुल्हन के फ्रॉड के शिकार हुआ यह परिवार कई दिनों तक उसकी राह तकता रहा. आखिरकार अब वह उसक…और पढ़ें
दुल्हन कथित रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है.
हाइलाइट्स
दुल्हन ने ससुरालवालों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फरार हो गई.ससुरालवालों ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है.
चूरू. चूरू जिले के सादुलपुर में एक दुल्हन का कारनामा सामने आया है. यहां दुल्हन शादी के तीन दिन बाद ही ससुराल वालों को जहरीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई. ससुरालवालों को जब होश आया तो उन्हें दुल्हन की करतूत का पता चला. इससे वे सदमे में आ गए. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. पुलिस धोखेबाज दुल्हन की तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार यह मामला सादुलपुर के लंबोर छोटी का गांव का है. वहां के दिव्यांग संजय मेघवाल की दिसंबर 2024 में शादी तय हुई थी. गांव के ही संदीप ने कपिल गुर्जर और बॉबी के साथ मिलकर उसके सामने उसकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने 1 लाख 40 हजार रुपये में शादी कराने की बात की. इस पर संजय तैयार हो गया. उसने दोनों मध्यस्थों के कहे अनुसार 1 लाख 13 हजार रुपये गौरव नाम के व्यक्ति के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
दुल्हन ने आते ही कर डाला खेल3 जनवरी 2025 को संजय को संदीप नवीन और मानसिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ ले गया. वहां बलिया में उसे एक महिला और लड़की मिलवाया गया. लड़की ने अपना नाम अनीता बताया. महिला ने बताया कि वह उसकी भांजी है. उसके बाद वहां वरमाला की रस्म पूरी करके संजय की अनीता के साथ शादी संपन्न करवा दी गई. फिर संजय दुल्हनिया को लेकर अपने गांव आ गया. यहां आने के बाद 6 जनवरी को दुल्हन अनीता ने रात के खाने में ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिला दिया. इससे वे बेहोश हो गए.
आंख खुली तो दुल्हन गायब थी और घर का सामान बिखरा हुआ थाअगले दिन सुबह जब परिवार की आंख खुली तो अनीता गायब थी और घर का सामान बिखरा हुआ था. परिवार वालों ने घर को सामान संभला तो पता चला कि दुल्हन लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गई है. उसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके गले लुटेरी दुल्हन पड़ गई थी. काफी सोच विचार के बाद अब पीड़ित इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कराया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है. इसमें बिचौलियों ने दिव्यांग युवक के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 14:53 IST
homerajasthan
दुल्हन ने प्यार से दी ससुरालवालों को धोखे की झप्पी, आते ही उड़ा दिए सबके होश