Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर होगी भर्ती, शानदार है मौका, जानिए डिटेल

Last Updated:April 10, 2025, 10:47 IST
Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 9617 पदों के लिए आवेदन 28 अप्रैल से 17 मई तक होंगे. अगर आप भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो जान लीजिए…और पढ़ें
कांस्टेबल भर्ती
हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर भर्ती शुरूआवेदन 28 अप्रैल से 17 मई तक होंगेआवेदन rajpolice.rajasthan.gov.in पर करें
उदयपुर:- राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें राज्य के कई जिलों, यूनिट्स एवं बटालियनों में कांस्टेबल (सामान्य), चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर और चालक के कुल 9617 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होकर 17 मई 2025 तक चलेगी. ऐसे में आप इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो जान लीजिए ये पूरी डिटेल
एडीजी ने दी जानकारीइस बारे में अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, बिपिन कुमार पांडेय ने बताया, कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों के तहत इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्रों अथवा विभागीय वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं http://recruitment2.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आगे उन्होंने बताया, कि भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन हेतु लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन व मेडिकल परीक्षण जैसे चरण शामिल होंगे. वहीं, पात्रता, आरक्षण की श्रेणियां, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा का पाठ्यक्रम, आयु सीमा तथा अन्य सभी आवश्यक दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.
एडीजी पांडेय ने आगे बताया, कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई है, लेकिन अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए समय रहते आवेदन कर दें. आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर, अंतिम तिथि के बाद तीन दिन तक सुधार का अवसर दिया जाएगा और इसके लिए संबंधित वेबसाइट पर विशेष लिंक उपलब्ध होगा.
भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साहबता दें, राजस्थान पुलिस भर्ती 2025 को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, विभाग ने भी पारदर्शी, निष्पक्ष व समयबद्ध चयन प्रक्रिया का आश्वासन दिया है और भर्ती से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है. ये भी बता दें, राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर यहां के छात्र-छात्राओं में विशेष रुचि रहती है कई छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही, इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 10:47 IST
homecareer
Rajasthan Police Bharti 2025: 9617 पदों पर होगी भर्ती, शानदार है मौका