4 फिल्में, चारों का नया फ्लेवर, 2024 में BO पर राज करेगी 'राजनीती'

मुंबई. साल 2023 बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात लेकर आया. इस साल के पहले महीने जनवरी में रिलीज फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा दिया. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपयों की कमाई कर गई. कमाई के मामले में ये साल की दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनी. लेकिन खास बात ये है कि जिस एक्शन फिल्म से 2023 की शुरुआत हुई वही एक्शन फिल्में पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर किंग बनी रहीं. अब जनवरी 2024 में भी 4 शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन चारों फिल्मों की कहानियों का फ्लेवर बिल्कुल नया है. इनमें से 1 फिल्म स्पोर्ट्स की है, 2 राजनीति की हैं और 1 फिल्म बेहतरीन फिक्शन नजर आ रही है. इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद पूरे साल के कंटेंट को भी एक प्रोत्साहन मिलेगा. आइये जानते हैं ऐसी 4 बेहतरीन फिल्में जो 2024 में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं.