भीलवाड़ा में माता का मंदिर है बेहद चमत्कारी, यहां मिलने वाले घी से शरीर का दर्द हो जाता है ठीक! जानें मान्यता

Last Updated:April 10, 2025, 11:15 IST
Shri Baba Dham Temple Bhilwara: चपरासी कॉलोनी में श्री बाबा धाम मंदिर में मां अन्नपूर्णा वैष्णो देवी विराजमान हैं. यह मंदिर चमत्कारों से भरा हुआ है. मान्यता है, कि यहां भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है. इतना…और पढ़ेंX
श्री बाबा धाम मंदिर
हाइलाइट्स
श्री बाबा धाम मंदिर में मां अन्नपूर्णा वैष्णो देवी विराजमान हैंमंदिर में मिलने वाला घी दर्द में आराम देता हैमंदिर में त्रिशूल के दर्शन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं
भीलवाड़ा:- शहर के चपरासी कॉलोनी में श्री बाबा धाम मंदिर में मां अन्नपूर्णा वैष्णो देवी विराजमान है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है, कि मात्र एक त्रिशूल के दर्शन करने से पूरे मंदिर में मौजूद माता रानी और भगवान के दर्शन का लाभ मिल जाता है. यही नहीं इस त्रिशूल के धागा बांधने से भी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस मंदिर की एक और खास बात है, आमतौर पर आपने देखा होगा, कि जब कोई श्रद्धालु किसी मंदिर में प्रवेश करता है, तो उनके हाथ में प्रसाद , माला , अगरबत्ती या फिर नारियल होता है, जो वह भगवान के समक्ष अर्पित करते हैं. लेकिन यहां पर श्रद्धालु खाली हाथ माता के दरबार में पहुंचते हैं और मात्र माता रानी के दर्शन करने से उनकी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं. ऐसी यहां मान्यता है.
मंदिर के अध्यक्ष ने दी जानकारीश्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल बताते हैं, कि मुख्य शक्ति पीठ में मां अन्नपूर्णा वैष्णों देवी की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा विराजमान है साथ ही हनुमान जी व भैरवनाथ जी की प्रतिमा विराजमान है. आगे उन्होंने बताया, कि इस शक्तिपीठ की ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त मंदिर प्रांगण में बैठकर मां के चरणों में श्रद्धा व विश्वास से जो भी मांगता है, माता उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. आगे वे बताते हैं, मंदिर को स्थापित हुए आज पूरे 17 साल हो चुके हैं, इसके तहत आज श्री बाबा धाम मंदिर का 17वां पाटोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. वहीं, बाबा धाम एक ऐसा शक्तिपीठ है जहां पर नारियल , अगरबत्ती किसी भी तरह का प्रसाद और दान नहीं चढ़ाया जाता है.
वैष्णो देवी से लाई गई ज्योतअध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने आगे बताया, मंदिर में वैष्णों देवी से एक ज्योत लाई गई है, जो सदैव प्रज्वलित रहती है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ज्योत में इस्तेमाल किया जाने वाला घी दिया जाता है. मान्यता है, जिसे शरीर में दर्द वाले स्थान पर लगाने से आराम मिल जाता है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 11:15 IST
homedharm
भीलवाड़ा में हैं माता का मंदिर, यहां मिलने वाले घी से दर्द हो जाता है दूर!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.