Entertainment
49 दिन और… इस फिल्म की लहर से बौखला उठेगा बॉक्स ऑफिस, सिर्फ टीजर ने ही मचा दिया है तहलका

03
टीजर में विजय देवरकोंडा को जिस अंदाज में दिखाया गया है, इससे पहले उन्हें कभी नहीं देखा गया था. उनके अंदर की रॉ एनर्जी, रग्ड चार्म और बेकाबू जोश, सब कुछ टीजर में झलकता है. ऐसा लग रहा है मानों कोई तूफान आ रहा हो, जिसे रोकना नामुमकिन है.