भोपाल: आईपीएल 2023 में टॉप-4 टीमों पर फैन्स की राय

Last Updated:April 15, 2025, 17:45 IST
Fans Reaction on Top IPL Teams: देशभर में IPL के 18वें सीजन का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी, जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. उससे पहले आखिर कौन-सी टीम बनाएंगी टॉप-…और पढ़ेंX
आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.फैन्स ने टॉप-4 टीम को चुना.आरसीबी के ‘ई साला कप नमदे’ का सपना पूरा हो सकता है.
भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा क्रिकेट का टूर्नामेंट जो भारत में एक उत्सव लेकर आता है. इस साल आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है, जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.इसी बीच 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के इस सीजन में जहां सभी टीमें अपना दमखम दिखा रही है. अब इस दौरान कौन-सी टीमें टॉप-4 में अपनी जगह बनाएंगी? इसको लेकर सुनिए क्या बोले फैन्स….
आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सभी टीमें अपने खेल से भौकाल मचाए हुए हैं. इसी बीच Local18 की टीम क्रिकेट के दीवानों के पहुंची जानने कि आखिर इस बार अंतिम चार में कौन-सी टीमें जगह बना पाएंगी. इसको लेकर राजधानी भोपाल में फैन्स ने कहा कि अभी तो शुरुआत है आगे बहुत मैच हैं. उन्होंने, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स को अपनी पसंद बताई.
‘ई साला कप नमदे’ हो सकता है साकारराजधानी भोपाल में आईपीएल के इस सीजन को लेकर बात करते क्रिकेट के दीवानों ने कहा कि, इस साल आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में बेहतर खेल रही है और लग भी रहा है कि, पहली बार आरसीबी वालों का ‘ई साला कप नमदे’ का सपना पूरा हो सकता है. इसी बीच एक फैन ने कहा कि, मैं तो चाहूंगा की चेन्नई की फाइनल जीते, लेकिन आरसीबी अच्छा खेल रही है. बाकीं अभी तो काफी मुकाबले बचे हैं.
धोनी जैसा कोई नही, अभी न हो रिटायरक्रिकेट और उसमें भी जब आईपीएल की बात हो तो भारत के यंग फैन्स की जुबान पर अक्सर दो ही नाम सामने आते हैं- महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, लेकिन आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों का फैन बेस बंट जाता है. Local18 से बात करते हुए क्रिकेट फैन्स ने कहा कि, धोनी जैसा कप्तान अभी तक कोई नहीं हुआ है, उनकी बात अलग है. धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर फैन्स ने कहा कि, उनका रिटायरमेंट में दुख देगा.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
April 15, 2025, 17:45 IST
homemadhya-pradesh
‘ई साला कप नमदे’… इस बार RCB पूरा करेगी कप का सपना, फैन्स ने चुनी टॉप-4 टीम