भरतपुर: किसान ने दादा की ख्वाहिश पूरी कर दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया.

Last Updated:April 15, 2025, 17:35 IST
भरतपुर के राजीव ने अपने दादा और पिता की ख्वाहिश पूरी करते हुए अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाया. इस खास मौके ने दो गांवों को जश्न में डुबो दिया.X
हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाया दूल्हा
भरतपुर. भरतपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई जहां पर एक दूल्हा अपने दादा और पिता की बरसों पुरानी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लाया है. इस खास मौके ने दो गांवों को जश्न के रंग में रंग दिया और लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए उमड़ पड़े.
भरतपुर के सेवर क्षेत्र के गांव घना जाटोली निवासी राजीव जो पेशे से किसान और जमीदार हैं, उन्होंने उच्चैन गांव की एकता से विवाह रचाया भले ही दोनों गांवों के बीच की दूरी महज कुछ किलोमीटर हो लेकिन इस जोड़े की विदाई ने दूरियों की नहीं सपनों की अहमियत को दर्शाया. राजीव के दादा पदम सिंह और पिता धान सिंह की ख्वाहिश थी कि घर की बहू को हेलीकॉप्टर से लाया जाए और राजीव ने इस सपने को अपनी शादी में हकीकत बना दिया.
इतना था एक घंटे का खर्चराजीव ने लोकल 18 को बताया कि वह हमेशा से अपने बड़ों के इस सपने को पूरा करना चाहते थे लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह मुमकिन होगा. जब शादी की बात पक्की हुई तो उसने ठान लिया कि चाहे जो हो वह इस ख्वाहिश को पूरा करेगा. एक घंटे के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये रही. राजीव का कहना है कि उनके पास न कोई सरकारी नौकरी है और न ही कोई बड़ा व्यापार, लेकिन पारिवारिक जमीन और इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने यह खास इंतजाम किया.
छोटे भाई की दुल्हन को भी हेलीकॉप्टर में लाएंगेहेलीकॉप्टर जब उच्चैन गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ उसे देखने उमड़ पड़ी. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह नजारा एक यादगार अनुभव था. वहीं, जब दूल्हा-दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर घना जाटोली पहुंचा तो वहां भी माहौल बन गया. दोनों गांवों में हेलीकॉप्टर के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि यह सपना बिना किसी बाधा के पूरा हो सके. राजीव ने यह भी कहा कि भविष्य में जब छोटे भाई की शादी होगी तब भी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से ही कराएंगे उनका मानना है कि सपनों को हकीकत में बदलना ही असली खुशी है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 17:35 IST
homerajasthan
बेटे ने पूरा किया दादा और पिता का सपना, हेलीकॉप्टर से लेकर आया दुल्हन