सीकर कृषि उपज मंडी में आग से लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की देरी

Last Updated:April 15, 2025, 12:06 IST
Sikar fire news: सीकर की कृषि उपज मंडी में आग लगने से हजारों टन फल और सब्जियां जलकर खराब हो गईं. बिजली की तार टूटने से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया.X
सीकर की कृषि उपज मंडी में लगी आग
सीकर. सीकर की कृषि उपज मंडी में आग लगने से हजारों टन फल और सब्जियां जलकर खराब हो गई. घटना कल देर रात की है. जानकारी के अनुसार बिजली की लाइन की तार टूटने से कृषि उपज मंडी आग लगी है. आग लगने के तुरंत बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. आगे इतनी भयंकर थी कि गोदाम व दुकान के बाहर पड़ी लाखों रुपए की सब्जियां, फल-फ्रूट्स व दुकान में रखा लाखों का कैश जलकर राख हो गया.
कृषि मंडी में लगी आग में सीकर के रामचंद्र सैनी की दुकान भी जलकर राख हो गई है, उन्होंने बताया कि रात को करीब 12:30 बजे के आसपास मंडी में आग लगी. सूचना मिलने पर जब मैं वहां पहुंचा तो दूसरे दुकानदारों के गोदाम और सब्जियों के साथ मेरी सब्जियां, फल, पैसे और दुकान जलकर राख हो रही थी. मेरी आंखों के सामने ही मेरी सालों की मेहनत राख हो रही थी और मैं कुछ नहीं कर पा रहा था. रामचंद्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मैंने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन, 2 घंटे के बाद पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कृषि मंडी में लगी आग ने अधिकांश दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कर्मचारियों की लापरवाही पड़ी भारीरामचंद्र सैनी और मंडी के अन्य दुकानदारों का कहना है कि मंडी में दुकानों के ऊपर से बिजली की लाइन गुजरती है. सोमवार दोपहर को करीब 1 बजे बिजली की लाइन सही करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आए हुए थे. कर्मचारियों ने लाइन बदलने की बजाय उसी लाइन को ही फिर से जोड़ दिया. जब दुकानदारों ने लाइन बदलने को कहा तो बिजली कर्मचारियों ने कोई सुनवाई नहीं की और लाइन बदलने से मना कर दिया. इसके बाद उसी जगह से बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गया. जिसके बाद जमीन पर फल, सब्जियां, प्लास्टिक के केरेट्स रखे हुए थे, जिससे आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने पूरे गोदाम व दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
लाखों का हुआ नुकसान मंडी के दुकानदारों के अनुसार आग लगने से उन्हें 8 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग की चपेट में साढ़े सात हजार खाली प्लास्टिक की केरेट्स, 980 आम की भरी हुई केरेट्स, 60 कट्टे अदरक, 60 कट्टे कच्चे आम, 30 डिब्बे नींबू, 65 डिब्बे टमाटर अन्य सब्जियां व दुकान में रखा 4 लाख 72 हजार कैश जलकर राख हो गया. इसके साथ ही बही-खाते, डॉक्यूमेंट व बिल भी जल गए.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 12:06 IST
homerajasthan
सीकर की कृषि उपज मंडी में आग का तांडव, आंखों के सामने सालों की मेहनत हुई राख