JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा को लेकर क्यों मचा है हंगामा? NTA पर फिर उठे सवाल

Last Updated:April 15, 2025, 08:38 IST
JEE Main 2025 परीक्षा में कई गंभीर गलतियों के आरोप लगे हैं. छात्रों और शिक्षकों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के नौ प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की हैं. NTA विवादों में है.
JEE Main 2025, NTA JEE Main: जेईई मेन परीक्षा में गलतियां.
हाइलाइट्स
JEE Main 2025 में नौ प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गईं.NTA की विश्वसनीयता पर फिर से सवाल उठे.सोशल मीडिया पर छात्रों और शिक्षकों ने नाराजगी जताई.
JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. छात्रों और शिक्षकों ने JEE मेन अप्रैल 2025 के प्रश्नपत्रों में कई गंभीर गलतियों के आरोप लगाए हैं.सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी चर्चा जोरों पर है ऐसे में जेईई नीट जैसी परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर विवादों में है. पिछले साल नीट की परीक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद अब जेईई परीक्षा को लेकर उठे सवालों ने NTA की विश्वसनीयता पर नए सवाल खडे कर दिए हैं.
JEE Main Exam 2025: नौ प्रश्नों पर आपत्तियांजेईई मेन की आंसर की उत्तर कुंजी, प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी होने के बाद कई छात्रों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है सबसे अधिक आपत्ति देश की कोचिंग राजधानी कोटा से आई है.तमाम स्टूडेंटस ने फिजिक्स,केमेस्ट्री और मैथ्स के पेपरों में कम से कम नौ प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं.खास बात यह है कि इन आपत्तियों को देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों ने भी सही ठहराया है.विशेषज्ञों ने बताया कि ये त्रुटियां सामान्य गलतियां नहीं हैं, बल्कि तथ्यात्मक और सैद्धांतिक रूप से गंभीर हैं.टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के निदेशक के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने प्रमाणों के साथ आपत्तियां दर्ज कराई हैं. इन गलतियों के लिए या तो बोनस अंक दिए जाएं या फिर इन प्रश्नों को हटाया जाए.
JEE Main Exam 2025: कहां हुईं गलतियां?जेईई मेन परीक्षा में स्टूडेंटस और टीचर्स ने फिजिक्स के चार,केमेस्ट्री के तीन और मैथ्स के दो सवालों में खामियां पकड़ी हैं. बताया जा रहा है कि फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर में हाइड्रोजन जैसे आयन (Hydrogen-like ions) से संबंधित एक सवाल में परमाणु संख्या को 2 बताया गया, जबकि यह 3 होनी चाहिए थी. इसी तरह करंट इलेक्ट्रिसिटी के एक प्रश्न में सही उत्तर 5mA था, लेकिन NTA ने इसे 125mA बताया. इक्विवेलेंट रेजिस्टेंस के एक सवाल में कोई भी विकल्प सही नहीं था, जिससे छात्रों में भ्रम पैदा हुआ.
सोशल मीडिया पर जताई नाराजगीजेईई मेन की परीक्षा देने वाले तमाम स्टूडेंटस और टीचर सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं.एक टीचर @kamath_pramod ने एक्स पर लिखा है कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में ऐसी बुनियादी गलतियां अस्वीकार्य हैं. 7 अप्रैल की AM शिफ्ट का एक प्रश्न सैद्धांतिक रूप से त्रुटिपूर्ण है. अगर NTA इसे ठीक नहीं करता, तो यह लाखों छात्रों के साथ अन्याय होगा.एक छात्र @kajalmishra2002 ने लिखा है कि महीनों की मेहनत के बाद ये नतीजा? फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स–तीनों में गलतियां?.सोशल मीडिया पर कई छात्र NTA से जवाबदेही और पारदर्शी ऑडिट की मांग कर रहे हैं.एक यूजर @KumarMr51 ने एनटीए से पूछा है कि हमें यह पूछना होगा कि पेपर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की क्या प्रणाली है?
First Published :
April 15, 2025, 08:38 IST
homecareer
JEE Main 2025 परीक्षा को लेकर क्यों मचा है हंगामा? NTA पर फिर उठे सवाल