Bhilwara News: भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर की अनूठी मुहिम , जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाते हैं हर वर्ष यह सामान

Last Updated:April 18, 2025, 07:29 IST
Bhilwara News: महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सामग्री व ड्रेस का वितरण किया गया हैं. यह आज आश्रम से रवाना किए गए हैं जो हमारी टीम…और पढ़ेंX
1000 सामान के किट के साथ सन्त
जरूरतमंद परिवार सुख सुविधा और शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसको देखते हुए भीलवाड़ा के रहने वाले एक संत ने अनूठी मोही शुरू की है भीलवाड़ा के हरि सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन द्वारा जरूर बच्चों को बीते कई सालों से स्कूली सामग्री और श्रृंगार का सामान वितरण किया जा रहा है यह कार्यक्रम लगातार जारी है. इसके तहत हरी सेवा आश्रम से आज करीब 1000 से अधिक पैक्ट जरूरतमंद बच्चों को वितरण करने के लिए भेजे गए हैं. इसमें स्कूल की सामग्री और श्रृंगार का सामान शामिल है. यह सभी सामान भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर की कच्ची बस्ती , झुग्गी झोपड़ी और गरीब तबके के नीचे रहने वाले परिवारों तक पहुंचाई जाएगी.
महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सामग्री व ड्रेस का वितरण किया गया हैं. यह आज आश्रम से रवाना किए गए हैं जो हमारी टीम अलग-अलग जगह पर जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाएगी. इसमें विशेष तौर पर टीम द्वारा भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर की कच्ची बस्ती , झुग्गी झोपड़ी और गरीब तबके के नीचे रहने वाले परिवारों तक पहुंचाई जाएगी.
ड्रेस, कॉपी, पेन, बिस्कुट, टॉफी, रुमाल शामिल हरि शेवा धर्मशाला, हंसगंगा हरिशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कच्ची बस्तियों में निवासरत जरूरतमंद बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री व ड्रेस का वितरण किया गया है. जिसमें 1 साल से 5 साल तक के बालक-बालिकाओं के लिए एक हजार नग पैकेट तैयार किए गए, जिसमें ड्रेस, कॉपी, पेन, बिस्कुट, टॉफी, रुमाल शामिल है.
बच्चियों के लिए मेकअप किटमहामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि बच्चियों के श्रृंगार के लिए एक हजार नग मेकअप किट का भी वितरण किया गया. यह सेवा कार्य में मुस्कान फाउंडेशन व पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से कच्ची बस्तियों में निवासरत बच्चो को यह सभी सामग्री का वितरण किया जाएगा.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 07:29 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर की अनूठी मुहिम,जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाते ये सामान