माउंट आबू का बस स्टैंड बना डर का अड्डा! रात होते ही वीरानी, न शौचालय न सुरक्षा, लाखों का बजट बना मजाक

Last Updated:April 18, 2025, 16:03 IST
माउंट आबू का एकमात्र बस स्टैंड बदहाल स्थिति में है.टूटी बेंचें, बंद बुकिंग काउंटर, ताले लगे शौचालय और सुरक्षा की कमी पर्यटकों को परेशान कर रही है. 50 लाख का बजट स्वीकृत होने के बावजूद रिनोवेशन शुरू नहीं हुआ.X
हिल स्टेशन माउंट आबू का बस स्टेशन
सिरोही- राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी आबोहवा के लिए प्रसिद्ध है, वहां का एकमात्र बस स्टैंड अब खुद बदहाल स्थिति में पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है. शाम ढलते ही यह स्थान किसी भूतिया इमारत जैसा नजर आता है. टूटी खिड़कियां, जर्जर बेंचें और बंद पड़े कमरों से इसकी दुर्दशा साफ झलकती है. सबसे बड़ी बात यह कि यहां न तो कोई कर्मचारी मौजूद है और न ही कोई अधिकारी तैनात.
सुविधाओं के अभाव में बस का इंतजार बना मुसीबतयहां बस का इंतजार कर रहे यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस हिल स्टेशन के बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. बुकिंग और रिजर्वेशन काउंटर महीनों से बंद हैं और न ही कोई मूलभूत सुविधा मौजूद है.
जल और स्वच्छता की भारी किल्लतमहिलाओं को सबसे ज्यादा असुविधा उस समय होती है जब उन्हें सुलभ शौचालय उपयोग करना हो, क्योंकि उन पर ताले लगे हैं. इसके अलावा पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है. एक पर्यटक ने कहा, ‘इतने प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर अगर हालात ये हैं, तो बाकी जगहों की क्या स्थिति होगी?’
रात में बन जाता है शराबियों का अड्डाशाम 7 बजे के बाद यह बस स्टैंड एकदम वीरान हो जाता है और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. यहां कोई सुरक्षा गार्ड तक मौजूद नहीं होता, जिससे पर्यटकों को असुरक्षा का अनुभव होता है. कई बार तो महिलाएं या परिवार यहां रुकने से कतराते हैं.
रिनोवेशन की घोषणा अधर में लटकीकरीब छह महीने पहले रोडवेज प्रशासन ने माउंट आबू सहित कई बस स्टैंड्स के रिनोवेशन के लिए 50-50 लाख रुपये का बजट पास किया था, लेकिन अभी तक यहां कोई काम शुरू नहीं हुआ. यदि समय रहते मरम्मत और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है, तो माउंट आबू का पर्यटन और भी अधिक फल-फूल सकता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 16:03 IST
homerajasthan
माउंट आबू का बस स्टैंड बना डर का अड्डा! रात होते ही वीरानी, न शौचालय न सुरक्षा