GO GREEN: उदयपुर में पर्यावरण जागरूकता को लेकर नवाचार, शादी समारोह में पौधों का उपहार, 100 से अधिक पौधे वितरित

Last Updated:April 20, 2025, 19:44 IST
GO GREEN: उदयपुर में पर्यावरण जागरूकता को लेकर शादी समारोह स्थल पर गेट के पास विशेष काउंटर लगाया गया, जहां से मेहमानों को 100 से अधिक पौधे वितरित किए गए. इस पहल का उद्देश्य था कि लोग केवल एक समारोह से लौटें नही…और पढ़ेंX
शादियों में बाटे खुशियों के पौधे
हाइलाइट्स
उदयपुर में विवाह समारोह में मेहमानों को पौधे किए गए भेंटपर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 100 से अधिक पौधे किए गए वितरितसमाज में पर्यावरण चेतना जागृत करने की की गई पहल
उदयपुर. उदयपुर शहर में शादियों को सिर्फ पारिवारिक समारोह तक सीमित न रखते हुए, सामाजिक जागरूकता का माध्यम बनाने की एक सकारात्मक पहल देखने को मिली. हिरण मगरी सेक्टर 9 में हुए एक विवाह समारोह में मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. यह आयोजन सुनील पंडित और ऋचा शर्मा के विवाह के अवसर पर किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया.
हवेली परिवार ने की अनूठी पहल कीपरिवार के सदस्य प्रद्युमन सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह स्थल पर गेट के पास एक विशेष काउंटर लगाया गया, जहां से मेहमानों को 100 से अधिक पौधे वितरित किए गए. इस पहल का उद्देश्य था कि लोग केवल एक समारोह से लौटें नहीं, बल्कि हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी साथ लेकर जाएं.
मेहमानों को भेंट किए गए पौधे समारोह का शुभारंभ धरियावद एसीजेएम सरफराज नवाज ने किया. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में पर्यावरण को लेकर चेतना जागृत करना समय की आवश्यकता है. उन्होंने आम नागरिकों से भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की. जब एक ओर मेहमान स्नेह भोज का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर हवेली परिवार के सदस्य मनोज शर्मा, राजवीर सिंह, और भानु प्रताप सिंह मेहमानों को पौधे भेंट कर रहे थे.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरणायह आयोजन न केवल एक यादगार विवाह समारोह बना, बल्कि लोगों को यह सोचने पर भी विवश कर गया कि जीवन की नई शुरुआत के साथ प्रकृति को भी नई साँसें देना कितना जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर चल रहे इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़े बदलाव का कारण बन सकते हैं. हवेली परिवार की यह पहल निश्चित रूप से आने वाले आयोजनों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
विवाह समारोह बना पर्यावरण जागरूकता मंच, नए जोड़ों ने पौधों के साथ बांटी खुशिया