Panther Attack: वाहन की टक्कर लगने से हुई पैन्थर मौत, गर्मी से बेहाल जानवर भोजन-पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुसे

Last Updated:April 20, 2025, 22:47 IST
Panther Attack: बिजौलियां थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरीसिंह ने बताया कि श्यामपुरा के ग्रामीण खेतों की ओर गये, जहां रघुवीर मीणा के खेत पर लगी तारबंदी में लेपर्ड फंसा मिला. यह देखकर एक बारगी ग्रामीण सकते में आ गये….और पढ़ें
पैंथर की देखरेख करते वन विभाग के अधिकारी
हाइलाइट्स
भीषण गर्मी से वन्यजीव आबादी क्षेत्र की ओर कर रहे हैं रुखबिजौलियां में तारबंदी में फंसकर मरा पैंथरवन विभाग ने पैंथर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया
भीलवाड़ा. भीषण गर्मी से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं इसका असर वन्यजीवों पर भी देखा जा रहा है. भोजन और पानी की तलाश में वन्यजीव आबादी क्षेत्र की ओर रुख करने लगे हैं. भीलवाड़ा जिले में पानी और शिकार की तलाश में जंगल से बाहर आ रहे जंगली जानवर आये दिन हादसों का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला जिले के बिजौलियां थाने के रामचंद्रजी का खेड़ा गांव से सामने आया है, जहां एक पैंथर खेत पर लगी तारबंदी में फंस गया और गला दबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पैंथर का शव कब्जे में लिया, जिसका पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने अंतिम संस्कार कर दिया.
पैंथर के शव का करवाया पोस्टमार्टमबिजौलियां थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरीसिंह ने बताया कि रामचंद्रजी का खेड़ा, श्यामपुरा के ग्रामीण खेतों की ओर गए थे. वहां रघुवीर मीणा के खेत पर लगी तारबंदी में एक पैंथर फंसा मिला. यह देखकर ग्रामीण सकते में आ गए. उन्होंने तुरंत ही वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. इस पर वनपाल प्रकाश शर्मा, दीवान हरीसिंह, पटवारी आदि मौके पर पहुंचे. वन टीम ने पैंथर का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए वननाका बिजौलियां भिजवा दिया. वहां वन विभाग ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर वननाका में ही पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया.
7 फीट लंबा था पैंथरवन विभाग ने बताया कि पैंथर 7 फीट लंबा और 7 से 8 साल का था. माना जा रहा है कि पैंथर की मौत कंटीली तारबंदी में फंसकर गला दबने से हुई है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. बता दें कि इसी तरह एक पैंथर की जंगल से निकल कर हाइवे पर आने से वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई थी. यह घटना पुर थाना इलाके में हुई थी. इसके अलावा बागौर थाना इलाके में भी पिछले दिनों एक पैंथर का खेत पर शव मिला था. इसी तरह कई और पैंथर करंट लगने सहित अन्य कारणों से जान गंवा चुके हैं.
वन्यजीवों पर भी गर्मी का असरबढ़ती गर्मी के कारण जंगलों में भोजन और पानी मिलना आसान नहीं होता है. ऐसे में पैंथर और सियार जैसे वन्यजीव आसान शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं, जिससे उन्हें आसानी से शिकार मिल जाता है. यही कारण है कि गर्मी में आबादी क्षेत्र में वन्यजीवों की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 22:47 IST
homerajasthan
गर्मी के कारण पैंथर की बढ़ी मूवमेंट, शिकारी खुद बन गया शिकार