Rajasthan Phone Tapping Case, Gehlot Government – Rajasthan phone tapping case: क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले गहलोत के Osd शर्मा का ये ट्वीट चर्चा में


Rajasthan phone tapping case:case: जयपुर। फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा दिल्ली में है आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो रहे है। क्राइम ब्रांच के सामने पेशी से पहले लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया कि ‘भय का कोई नाम न हो परिस्थिति के सामने, चुनौती कोई भी बड़ी नहीं’।

Rajasthan phone tapping case:जयपुर। फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा दिल्ली में है आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो रहे है। क्राइम ब्रांच के सामने पेशी से पहले लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया कि ‘भय का कोई नाम न हो परिस्थिति के सामने, चुनौती कोई भी बड़ी नहीं’। क्राइम ब्रांच के अफसर उनसे इस बारे में पूछताछ करेंगे। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाल ही में लोकेश शर्मा को ईमेल से नोटिस भेजकर 22 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया था। पिछले सात महीने में केस दर्ज होने के बाद शर्मा पहली बार पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो रहे है।
गौरतलब हैं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल 25 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। शर्मा ने राजस्थान की घटना के लिए दिल्ली में केस दर्ज करने पर क्षेत्राधिकार का सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 13 जनवरी तक लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से राहत भी दे रखी है। हालांकि क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर सकेगी।
पायलट कैंप की बगावत के बाद आया था आडियो—
पिछले साल जुलाई में सचिन पायलट कैंप की बगावत के बाद से गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। गहलोत खेमे ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते कुछ ऑडियो टेप वायरल किए थे। इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ गहलोत सरकार को गिराने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया गया था। इस मुद्दे पर विधानसभा के बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ था। संसद में भी यह मामला उठा था। विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने माना था कि मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ऑडियो वायरल किए थे। भाजपा इन वायरल ऑडियो के सोर्स के बारे में पूछते हुए सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगा रही है।