Tanush Kotian joins Punjab Kings as net bowler। तनुष कोटियन पंजाब किंग्स के नेट बॉलर बने.

Last Updated:April 25, 2025, 20:55 IST
ऑलराउंडर तनुष कोटियन आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष्ज्ञ कोटियन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल के बीच में बतौर नेट बॉलर अपने साथ जोड़ा है. तनुष कोटियन को पंजाब ने केकेआ…और पढ़ें
तनुष कोटियन पंजाब किंग्स से बतौर नेट बॉलर जुड़े.
हाइलाइट्स
तनुष कोटियन 26 साल के ऑलराउंडर हैं कोटियन मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तनुष को पंजाब किंग्स ने नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा है
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स को शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है. आईपीएल के इस अहम मैच से पहले पंजाब ने मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को बतौर नेट बॉलर अपने साथ जोड़ा है. कोटियन आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान 26 वर्षीय कोटियान पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने उनके साथ बातचीत भी की. पंजाब किंग्स के पास मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जबकि हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे के रूप में उनके पास दो लेग स्पिन विकल्प हैं.
नाइट राइडर्स जैसे विरोधियों के खिलाफ अपनी तैयारी में विविधता लाने के लिए पंजाब ने नेट गेंदबाजी के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को बुलाया.नाइट राइडर्स के पास सुनील नारायण और फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार स्पिनर हैं. इस सत्र में मुंबई की सैयद मुश्ताक अली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोटियान घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. माना जाता है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोटियान को पंजाब किंग्स में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अय्यर भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. कोटियान बृहस्पतिवार को टीम में शामिल हुए और बिना समय गंवाए पंजाब के बल्लेबाजों को नेट में कुछ चुनौतीपूर्ण ओवर फेंके.
वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा
कौन हैं तनुष कोटियनतनुष कोटियन को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ आर अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया था. मुंबई के इस ऑलराउंडर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. कोटियन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो ऑफ स्पिनर होने के साथ साथ दाएं हाथ के ब्ल्लेबाज भी हैं. आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में 26 वर्षीय तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को शामिल करने का फैसला किया गया.
तनुष कोटियन फर्स्ट क्लास मैचों में 112 विकेट ले चुके हैं26 साल के कोटियन ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 112 विकेट लिए हैं जिसमें 3 बार 5 विकेट हॉल और 6 बार चार विकेट हॉल शामिल है. इस युवा खिलाड़ी ने 1809 रन भी बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 20:49 IST
homecricket
अनसोल्ड खिलाड़ी पंजाब किंग्स से जुड़ा, नरेन-चक्रवर्ती की काट ढूढ रही पंजाब