आज तो मीटिंग होने वाली है… धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते, दोस्त के बचाव में उतरे रैना, पर जडेजा को लिया निशाने पर

Last Updated:April 26, 2025, 11:30 IST
चेन्नई सुपरकिंग्स की 7वीं हार के बाद सुरेश रैना अपने दोस्त एमएस धोनी के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने हार का दोष आईपीएल ऑक्शन में चुने गए खिलाड़ियों पर लगाया है. रवींद्र जडेजा भी रैना के निशाने पर हैं.
एमएस धोनी के साथ सुरेश रैना और हरभजन सिंह. (PTI)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) हारी है, मगर टूटी नहीं है… सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद सीएसके के सोशल मीडिया हैंडल से यह पोस्ट किया गया है. चेन्नई की टीम सातवीं हार के बाद आईपीएल प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है. अक्सर ऐसी हालत में मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक टीम और खिलाड़ियों की कमियां निकालना शुरू कर देते हैं. लेकिन सीएसके मैनेजमेंट ऐसा नहीं कर रहा है. सुरेश रैना जैसे पूर्व क्रिकेटर भी एमएस धोनी का बचाव करते नजर आ रहे हैं.
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को सातवीं हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 5 विकेट से हराया. इस हार के बाद सुरेश रैना ने सीएसके की कमियां तो बताईं लेकिन कुछ इस अंदाज में कि इनमें एमएस धोनी की कोई गलती नहीं है. याद रहे धोनी और रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से एक ही दिन संन्यास लिया था.
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर के पोस्ट मैच शो में कहा, ‘काशी सर 30-40 साल से एडमिनिस्ट्रेशन हैंडल कर रहे हैं. रूपा मैम टीम का कोर ग्रुप हैंडल कर रही हैं, जिसमें खिलाड़ियों को खरीदना भी शामिल है. लेकिन एमएस (धोनी) को पता है कि इस बार अच्छे खिलाड़ी खरीदे ही नहीं गए.’ इस पर होस्ट पूछता है कि खिलाड़ियों को खरीदने की जवाबदेही किसकी है. इसमें धोनी की कितनी भूमिका होती है. इस पर रैना कहते हैं, ‘देखिए धोनी को कॉल आती थी. रीटेन करें या ना करें… लेकिन वो इसमें इतना शामिल नहीं रहते थे.थे. उसमें जो कोर ग्रुप है. आप कल्पना कर सकते हैं कि धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते.’
The curious case of Chennai’s struggles in #TATAIPL! 🧐
With #SRH getting their revenge over #CSK, #SureshRaina breaks down how things went off track right from the auction table.#IPLonJioStar 👉 #KKRvPBKS | 26th APR, SAT, 6:30 PM | LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/ZgzLD4h7la
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 26, 2025