Realme C85 5G and Realme C85 Pro 4G launched with 7000mah battery in vietnam know price in india

रियलमी ने अपने नए रियलमी C85 5G और रियलमी C85 Pro 4G स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है. फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh बैटरी और रैम स्टोरेज है. रियलमी C85 5G में 6.8-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. इसमें 24GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 प्राइमेरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 7,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन Android 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6 पर चलता है.
बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, MicroSD कार्ड स्लॉट, और IP69 रेटिंग शामिल है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है.
रियलमी C85 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंसदूसरे मॉडल रियलमी C85 Pro 4G की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मि है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है.
कैमरा सेक्शन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में भी 7,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इसमें भी डुअल स्पीकर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, और IP69 वाटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियां हैं.
कितनी है इनकी कीमत?बता दें कि फिलहाल इन फोन को वियतनाम में लॉन्च किया गया है तो उस हिसाब से इसकी कीमत पर नज़र डालें तो रियलमी C85 5G की कीमत VND 7,690,000 (लगभग ₹26,100) रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. वहीं, रियलमी C85 Pro 4G का बेस मॉडल VND 6,490,000 (लगभग ₹22,100) से शुरू होता है. दोनों फोन्स Parrot Purple और Peacock Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.



