National

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत का डबल पंच, एस जयशंकर और राजनाथ सिंह ने खोल दी सारी पोल

Last Updated:May 01, 2025, 18:53 IST

India Pakistan And US: अमेरिका लगातार भारत और पाकिस्तान को बातचीत की मेज तक लाने में जुटा है. हालांकि, पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कह दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत नि…और पढ़ेंजयशंकर ने बस रगड़ा था, राजनाथ सिंह ने तो पाकिस्तान की पूरी पोल-पट्टी खोल दी!

जयशंकर के बाद राजनाथ से भी अमेरिका ने किया संपर्क. (File Photos)

हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर पूरी दुनिया के आगे बेनकाब किया.अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की दोहरी चालें उजागर हुईं.

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की हालत इस समय ‘ना घर का, ना घाट का’ जैसी हो गई है. एक तरफ अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत से सीधे बातचीत कर सख्त संदेश दिया. तो दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेकसेथ से बात कर पूरी दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान आतंक का जनक है, और उसके खिलाफ अब चुप बैठने का कोई सवाल नहीं.

डिप्लोमैटिक फ्रंट पर भारत का ‘डबल पंच’

सबसे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत में पहलगाम हमले के दोषियों, योजनाकारों और मददगारों को सज़ा दिलाने की बात कही. इसके बाद राजनाथ सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधे-सीधे पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को पालता-पोसता आ रहा है. न सिर्फ उन्हें ट्रेनिंग देता है, बल्कि हथियार और पैसा भी मुहैया कराता है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि अमेरिका भारत के साथ आतंक के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को पूरी तरह समर्थन देने की बात भी दोहराई.

The U.S. Secretary of Defence @PeteHegseth spoke to Raksha Mantri Shri @rajnathsingh earlier today and expressed his deepest sympathies for the tragic loss of innocent civilians in the dastardly terror attack in Pahalgam, Jammu & Kashmir.

Secretary Hegseth said that the U.S.…

— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 1, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj